नागौर. कोरोना का कहर जिले में थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब तक बासनी, परबतसर, कुचामन, लाडनूं में कुल 71 कोरोना से संक्रमित के मामले सामने आ चुके हैं. जिले में 1151 सैंपल में से 71 की रिपोर्ट अब तक कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है. इसके साथ ही 958 की रिपोर्ट नेगेटिव आ आई है.
पढ़ेंः राजस्थान का भीलवाड़ा मॉडल विफल, सरकार के दावों पर भी उठे सवाल
वहीं, नागौर जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया, कि नागौर जिला मुख्यालय के बासनी कस्बे में कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए चिकित्सा विभाग की टीम एक डोर टू डोर सर्वे करके सेंपलिंग का काम कर रही है. जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने बताया, कि जवाहरलाल नेहरू अस्पताल नागौर, राजकीय लाडनू अस्पताल, बांगड़ अस्पताल डीड़वाना, कुचामन अस्पताल से 1242 सैंपल भेजे गए थे. इनमें से अब तक नागौर चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के 958 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव जिला प्रशासन को मिली है.
1242 से अधिक मरीजों के सैंपल लिए जा चुके हैं...
नागौर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल नागौर, लाडनूं, डीडवाना, कुचामन के राजकीय अस्पतालों में आईएलआई के मरीजों के सैंपल लेने का काम जारी है. 484 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है. जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने बताया, कि कोरोना से संक्रमित होने की क्षमता को देखते हुए नए आईएलआई मरीजों के सैंपल लिए गए हैं.