नागौर. मेड़ता रोड थाना क्षेत्र के एक गांव में 7 साल की मासूम से करीब 6 दिन पहले रेप (Rape In nagaur) हुआ. आरोप है कि दो नाबालिग आरोपियों ने कुएं पर ले जाकर दुष्कर्म किया. इनमें से एक की उम्र बच्ची जितनी ही बताई जा रही है. बच्ची का मेडिकल करवा दोनों आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मेड़ता रोड थाने पहुंच घटना की जानकारी ली.
तबीयत बिगड़ी तब हुआ खुलासा: रिपोर्ट के मुताबिक 4 जुलाई को जब बच्ची की तबीयत खराब हुई तो परिवार राजकीय अस्पताल मेड़ता लेकर पहुंचा. यहां बच्ची को पेट दर्द की दवा दी गई. अगले दिन यानी 5 जुलाई को भी सुधार नहीं हुआ तो डरी सहमी बच्ची ने अपने साथ हुई गलत हरकत के बारे में पापा को बताया. इसके बाद मामला दर्ज किया गया.
कुंए पर ले जा किया गंदा काम: पिता के मुताबिक बच्ची ने बताया कि करीब 5-6 दिन पहले पड़ोस में ही रहने वाले दो नाबालिग आरोपी उसे बहला फुसला कर एक कुंए पर ले गए. वहीं एक छपरे पर ले जाकर उसका रेप किया (7 year old raped by minors). बच्ची चिल्लाई तब लड़कों ने उसको धमकाया कि अगर कुछ बताया तो तेरे मम्मी पापा को चाकू से मार देंगे. धमकी से सहमी बच्ची ने किसी से अपने साथ हुई ज्यादती का जिक्र नहीं किया और लगभग 5 दिन तक दर्द सहती रही.
पढ़ें-शर्मनाक: राजस्थान में हर चार घंटे में मासूमों से हो रही दरिंदगी
आरोपियों की उम्र जांच रही पुलिस: पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच मेड़ता पुलिस उपाधीक्षक को सौंपी गई है. पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल करवा दिया है. वहीं नाबालिग बच्चों की उम्र को लेकर पड़ताल जारी है. उम्र की प्रमाणिकता के साथ ही जांच आगे बढ़ाई जाएगी.