ETV Bharat / state

नागौर के बासनी में मिले 5 नए Corona Positive - नागौर में कोरोना मरीज

नागौर का बासनी गांव कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है. इस गांव में 5 अप्रैल को जिले का पहला पॉजिटिव केस आया था. अब पांच नए संक्रमित मिले मरीज भी उसी पहले मरीज के घर के 250 मीटर के दायरे में मिले हैं.

Corona Positive in Basni, नागौर में कोरोना मरीज
नागौर के बासनी में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मिले
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 12:42 PM IST

नागौर. जिला मुख्यालय से सटा हुआ बासनी गांव कोरोना वायरस के संक्रमण का हॉट स्पॉट बन गया है. अब तक जिले में 6 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. सभी इसी गांव के रहने वाले हैं. अब तक कोरोना संक्रमित मिले सभी 6 मरीजों के घर भी करीब 250 मीटर के दायरे में हैं.

नागौर के बासनी में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

जिले में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 5 अप्रैल को बासनी गांव के एक बुजुर्ग के रूप में सामने आया था. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उस बुजुर्ग के परिजनों और उसके नजदीकी संपर्क के 19 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए थे, लेकिन इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई तो एकबारगी प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली.

फिर सर्वे और स्क्रीनिंग के दौरान उस बुजुर्ग के संपर्क में आए लोगों की जांच कर 80 सैंपल जांच के लिए भिजवाए गए थे. इन्हीं में से रविवार को 5 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. नए संक्रमित मिले मरीजों में दो पहले पॉजिटिव मिले बुजुर्ग के दोस्त हैं और एक मेडिकल स्टोर का संचालक है. हालांकि, नए पॉजिटिव मिले लोगों में 19 साल की एक युवती भी शामिल है. अब इन पांचों लोगों के संपर्क में आने वालों के सैंपल भी जांच के लिए भिजवाए जाएंगे.

पढ़ें- राजस्थान में भरतपुर के एक ही मोहल्ले से 10 पॉजिटिव केस, 1 बांसवाड़ा में मिला, कुल आंकड़ा पहुंचा 815

बासनी गांव में जांच के बाद जब सैंपल लिए गए थे, तभी से इन पांचों को राजकीय जेएलएन अस्पताल में क्वॉरेंटाइन किया हुआ था. अब इन पांचों को जयपुर रेफर कर दिया गया है. कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद पुलिस और प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है. हालांकि पहला संक्रमित मिलने के बाद से ही बासनी में कर्फ्यू लगा हुआ है.

नागौर. जिला मुख्यालय से सटा हुआ बासनी गांव कोरोना वायरस के संक्रमण का हॉट स्पॉट बन गया है. अब तक जिले में 6 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. सभी इसी गांव के रहने वाले हैं. अब तक कोरोना संक्रमित मिले सभी 6 मरीजों के घर भी करीब 250 मीटर के दायरे में हैं.

नागौर के बासनी में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

जिले में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 5 अप्रैल को बासनी गांव के एक बुजुर्ग के रूप में सामने आया था. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उस बुजुर्ग के परिजनों और उसके नजदीकी संपर्क के 19 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए थे, लेकिन इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई तो एकबारगी प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली.

फिर सर्वे और स्क्रीनिंग के दौरान उस बुजुर्ग के संपर्क में आए लोगों की जांच कर 80 सैंपल जांच के लिए भिजवाए गए थे. इन्हीं में से रविवार को 5 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. नए संक्रमित मिले मरीजों में दो पहले पॉजिटिव मिले बुजुर्ग के दोस्त हैं और एक मेडिकल स्टोर का संचालक है. हालांकि, नए पॉजिटिव मिले लोगों में 19 साल की एक युवती भी शामिल है. अब इन पांचों लोगों के संपर्क में आने वालों के सैंपल भी जांच के लिए भिजवाए जाएंगे.

पढ़ें- राजस्थान में भरतपुर के एक ही मोहल्ले से 10 पॉजिटिव केस, 1 बांसवाड़ा में मिला, कुल आंकड़ा पहुंचा 815

बासनी गांव में जांच के बाद जब सैंपल लिए गए थे, तभी से इन पांचों को राजकीय जेएलएन अस्पताल में क्वॉरेंटाइन किया हुआ था. अब इन पांचों को जयपुर रेफर कर दिया गया है. कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद पुलिस और प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है. हालांकि पहला संक्रमित मिलने के बाद से ही बासनी में कर्फ्यू लगा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.