नगौर. शहर के शारदा बाल निकेतन में आयोजित हुई 32वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगता का समापन हो गया. यह कार्यक्रम विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान के तत्वाधान में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान में जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह और नागौर विधायक मोहनराम चौधरी मौजूद रहे.
बता दें कि प्रतियोगिता में 11 क्षेत्रों से 700 खिलाड़ियों ने भाग लिया. समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को मैडल और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया. 19 से 23 अक्टूबर तक चली इस प्रतियोगिता में देशभर के कई राज्यों से छात्रों ने भाग लिया.
वहीं अपने सम्बोधन में राज्य वर्धन सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को खेल भावना से प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहिए. साथ ही हार के बाद निराश ना होकर फिर से जीत की कोशिश में जुट जाना चाहिए. केन्द्र सरकार की खेलो इंडिया योजना के बाद देश में खेलों के प्रति रुझान बढ़ा है. प्रतिभाएं सामने आ रही हैं और उनको प्लेटफॉर्म भी मिल रहा है.