ETV Bharat / state

सामूहिक विवाह सम्मेलन में मुस्लिम समाज के 150 जोडे़ बने हमराह

अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमिन संस्था की जेरे निगरानी में रविवार को आयोजित विवाह सम्मेलन में 150 जोडे हमराह बने. अलसुबह से ही अंजुमन महाविद्यालय परिसर में बारात आमद का क्रम शुरू हुआ जो दोपहर तक जारी रहा.

मकराना नागौर की खबर,  विवाह सम्मेलन में मुस्लिम समाज के 150 जोडे़ बने हमराह,  अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिम संस्था
मुस्लिम समाज के 150 जोडे़ बने हमराह
author img

By

Published : Dec 29, 2019, 5:34 PM IST

मकराना(नागौर).अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिम संस्था की जेरे निगरानी में रविवार को आयोजित विवाह सम्मेलन में 150 जोडे हमराह बने.अलसुबह से ही अंजुमन महाविद्यालय परिसर में बारात आमद का क्रम शुरू हुआ जो दोपहर तक जारी रहा.

मुस्लिम समाज के 150 जोडे़ बने हमराह

इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत, नगर परिषद के समरीन भाटी,उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी, इरफान चौधरी सहित अनेक जन प्रतिनिधियों ने जोड़ो को मुबारकबाद दी. शादी समारोह में सदर हाजी नवाब अली रान्दड़ ने कहा कि मकराना का मुस्लिम समाज जिस प्रकार से जागरूक हुआ है उससे जाहिर होता है कि समाज में व्याप्त कुरीतियां दूर होने लगी है.

इसी प्रकार संस्था के सचिव हारून रशीद चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अमीरी गरीबी का फासला, भेदभाव और ऊंच नीच का खात्मा कर सभी वर्गो को साथ लेकर चलने का आयोजन एक सफल माध्यम होता हैं.

पढ़ें: नृत्य का महाकुंभ में देश की संस्कृति की झलक

वहीं सम्मेलन के सफल आयोजन में सहयोग देने वालों का अंजुमन संस्था की ओर से सम्मान किया गया. ट्रस्ट के सचिव और कांग्रेसी नेता इरफान अली चौधरी ने यहां पर पहुंचकर दुल्हनों को तोहफे में नमाज अदायगी के लिये जानवाज और कुरआन शरीफ दी. यह तोहफा पिछले 18 वर्षो से दुल्हनों को ट्रस्ट की ओर से दिया जा जाता है. जाकर प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए. जबकि नगर परिषद की सभापति समरीन भाटी का शॉल ओढ़ाकर संस्था की ओर से स्वागत किया गया. इसके अलावा विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का भी स्वागत किया गया.

मकराना(नागौर).अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिम संस्था की जेरे निगरानी में रविवार को आयोजित विवाह सम्मेलन में 150 जोडे हमराह बने.अलसुबह से ही अंजुमन महाविद्यालय परिसर में बारात आमद का क्रम शुरू हुआ जो दोपहर तक जारी रहा.

मुस्लिम समाज के 150 जोडे़ बने हमराह

इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत, नगर परिषद के समरीन भाटी,उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी, इरफान चौधरी सहित अनेक जन प्रतिनिधियों ने जोड़ो को मुबारकबाद दी. शादी समारोह में सदर हाजी नवाब अली रान्दड़ ने कहा कि मकराना का मुस्लिम समाज जिस प्रकार से जागरूक हुआ है उससे जाहिर होता है कि समाज में व्याप्त कुरीतियां दूर होने लगी है.

इसी प्रकार संस्था के सचिव हारून रशीद चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अमीरी गरीबी का फासला, भेदभाव और ऊंच नीच का खात्मा कर सभी वर्गो को साथ लेकर चलने का आयोजन एक सफल माध्यम होता हैं.

पढ़ें: नृत्य का महाकुंभ में देश की संस्कृति की झलक

वहीं सम्मेलन के सफल आयोजन में सहयोग देने वालों का अंजुमन संस्था की ओर से सम्मान किया गया. ट्रस्ट के सचिव और कांग्रेसी नेता इरफान अली चौधरी ने यहां पर पहुंचकर दुल्हनों को तोहफे में नमाज अदायगी के लिये जानवाज और कुरआन शरीफ दी. यह तोहफा पिछले 18 वर्षो से दुल्हनों को ट्रस्ट की ओर से दिया जा जाता है. जाकर प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए. जबकि नगर परिषद की सभापति समरीन भाटी का शॉल ओढ़ाकर संस्था की ओर से स्वागत किया गया. इसके अलावा विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का भी स्वागत किया गया.

Intro:विवाह सम्मेलन में मुस्लेमिल समाज के 150 जोडे बने हमराह
अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमिन संस्था की जेरे निगरानी में रविवार को आयोजित विवाह सम्मेलन में 150 जोडे हमराह बने। अलसुबह से ही अंजुमन महाविद्यालय परिसर में बारात आमद का क्रम शुरू हुआ जो दोपहर तक जारी रहा। हजारों शहरवासियों की मौजुदगी में 15 काजियों की टोली ने जोड़ों को समूहबद्घ कर निकाह पढ़ाया। संस्था सदर हाजी नवाब अली रान्दड़ व सचिव हारून रशीद चौधरी ने बताया कि अंजमन संस्था की ओर से मुकर्रर किये गये काजियों के दलों ने क्रमानुसार जोडों को गवाहों की मौजूदगी में निकाह पढ़ाया। निकाह के बाद मुबारकबाद के क्रम में शहर वासियों, दुल्हों के अजीजो अकारिबों ने दुल्हों से गले मिलकर भावी वैवाहिक जीवन की सफलता, खुशियों, एवं सुखी दाम्पत्य जीवन की मुबारकबाद दी।

बाईट:- 1, नवाब अली रान्दड़ सदर अंजुमन संस्था मकराना
बाईट:- 1, हारून रशीद चौधरी सचिव अंजुमन संस्था मकराना

Body:इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत, नगर परिषद के समरीन भाटी, उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी, इरफान चौधरी सहित अनेक जन प्रतिनिधियों ने जोडों को मुबारकबाद दी। इस विवाह सम्मेलन में हाजी मोहम्मद अली चेरिटेबल ट्रस्ट मकराना की ओर से दुल्हनों को उपचार दिये गये। ट्रस्ट के सचिव एवं कांग्रेसी नेता इरफान अली चौधरी ने यहां पर पहुंचकर दुल्हनों को तोहफे में नमाज अदायगी के लिये जानवाज और कुरआन शरीफ दी गई। यह तोहफा पिछले 18 वर्षो से दुल्हनों को ट्रस्ट की ओर से दिया जा रहा है। वही सम्मेलन के सफल आयोजन में सहयोग देने वालों का अंजुमन संस्था की ओर से सम्मान किया गया जाकर प्रशस्ति पत्र भेंट किये। जबकि नगर परिषद की सभापति समरीन भाटी का शोल ओढाकर संस्था की ओर से स्वागत किया गया। इसके अलावा विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का भी स्वागत किया गया।
Conclusion:वही इस मौके पर शादी समारोह में सदर हाजी नवाब अली रान्दड़ ने कहा कि मकराना का मुस्लिम समाज जिस प्रकार से जागरूक हुआ है उससे जाहिर होता है कि समाज में व्याप्त कुरीतियां दूर होने लगी है। ऐसे आयोजनों से शादियों में बढ़ रही फिजुल खर्ची पर रोक लगाना संभव है और दहेज प्रथा, बाल विवाह सहित कई रूढीवादी प्रथाएं रोकी जा सकती है। कई समूह के रूप में विवाह सम्पन्न होने पर आपसी मेलजोल, भाईचारा एवं सौहार्द्र बढ़ता है। ऐसे आयोजनों से समाज के लोगों में जो भेद होता है वह दूर हो जाता है। इसी प्रकार संस्था के सचिव हारून रशीद चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अमीरी गरीबी का फासला, भेदभाव एवं ऊंच नीच का खात्मा कर सभी वर्गो को साथ लेकर चलने का ऐसे आयोजन सफल माध्यम होते हैं। इसी प्रकार नगर परिषद की सभापति समरीन भाटी ने भी इस मौके पर अपने विचार व्यक्त करते हुए सामुहिक रूप से समाज विकास हेतु कार्य करने पर जोर दिया। इस मौके पर मकराना उपखण्ड अधिकारी सैय्यद शीराज अली जैदी, अंजुमन संस्था के सदर हाजी नवाब अली रान्दड़, सचिव हारून रशीद चौधरी, कन्वीनर हाजी इकराम रान्दड़, सह सचिव खुर्शीद अहमद सिसोदिया, कोषाध्यक्ष मेहबूब अली रान्दड़, शेख मोईनुद्दीन अशरफी, पार्षद इफ्तेखारूद्दीन गैसावत, मेहन्दी हसन, शाहनवाज उर्फ शानू गहलोत, इरशाद अली गैसावत, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद असलम चौधरी, भाजपा नेता शब्बीर अहमद गैसावत, अफजल भाटी, फारूक राठौड सहित हजारों की संख्या में शहर वासी विवाह बंधन में बंधें जोडों को मुबारकबाद देने पहुंचे।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.