ETV Bharat / state

नागौर में 11 नए कोरोना केस, जिला न्यायालय का एलडीसी और बीएसएफ जवान भी संक्रमित - नागौर न्यूज़

नागौर जिले में पिछले 24 घंटे में 11 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के सामने आने के बाद आंकड़ा 654 तक पहुंच गया है. वहीं, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप ने बताया कि कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है. अब तक 597 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

Nagaur News, नागौर में कोविड-19
नागौर में मिले 11 नए कोरोना मरीज
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 4:58 PM IST

नागौर. जिले में प्रवासियों के आने के बाद कोरोना संक्रमित मरीज लगातार सामने आ रहे हैं. वहीं, जिले में मरीजों के ठीक होने का सिलसिला भी लगातार जारी है. जिले में पिछले 24 घंटे में एक साथ 11 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इनमें नागौर जिला न्यायालय का एक एलडीसी और बीएसएफ का जवान भी शामिल है. इसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 654 तक पहुंच गया है.

नागौर में मिले 11 नए कोरोना मरीज

नागौर शहर में एडीजे-2 कोर्ट के एलडीसी और बीएसएफ के जवान सहित कुल 3 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने न्यायालय के सभी कार्मिकों की थर्मल स्क्रीनिंग की है. फिलहाल न्यायालय के सभी अधिवक्ताओं के चैंबर बंद करवा दिए गए हैं. न्यायालय परिसर में आने वाले अधिवक्ताओं, पुलिसकर्मियों और परिवादियों पर मेन गेट पर ही रोक लगा दी है.

पढ़ें: कोरोना : शारीरिक दूरी बनाने का विकल्प हो सकता है 'शॉप विदाउट शॉपकीपर'

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप ने बताया कि नागौर जिले में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 654 तक पहुंच चुका है. लेकिन, नागौर में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है. 654 में से 597 मरीज अब तक ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जिले में फिलहाल कोरोना के 44 एक्टिव मरीजों का उपचार जारी है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि अब तक 24521 सैंपल लिए जा चुके हैं. इनमें नागौर जिले में बाहरी राज्यों से आए 14796 प्रवासियों के अब तक सैंपल लिए जा चुके हैं. लगातार चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग की टीमें डोर-टू-डोर सर्वे और स्क्रीनिंग के काम में लगी हुई हैं. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने मिठाई दुकानदारों, सब्जी विक्रेताओं, ठेलावालों और मेडिकल स्टोर वालों के भी रैंडम सैंपल लिए हैं.

पढ़ें: Corona Spread: बाड़मेर में आज शाम से लागू होगा लॉकडाउन

डॉ. सुकुमार कश्यप के मुताबिक जिले में फिलहाल कोरोना मरीजों की संख्या अन्य जिलों की उपेक्षा बहुत कम है. नागौर अब कोरोना के मामले में 8वें पायदान पर पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि नागौर की रिकवरी रेट बेहतर होने के चलते जल्द ही बाकी मरीज भी ठीक होकर घर लौट जाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले दिनों में नागौर जिला कोरोना संक्रमण से पूरी तरह से मुक्त हो जाएगा. इसके लिए जरूरत इस बात की है कि आमजन सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करें.

राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 18785

राजस्थान में शुक्रवार दोपहर तक 123 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. इसके बाद प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 18785 हो गया है. वहीं, मौत का आंकड़ा 435 पर पहुंच गया है. चिकित्सा विभाग द्वारा जारी किए गए एक आंकड़े के अनुसार प्रदेश की रिकवरी रेट 80 प्रतिशत तक पहुंच गई है. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 3307 एक्टिव केस हैं.

नागौर. जिले में प्रवासियों के आने के बाद कोरोना संक्रमित मरीज लगातार सामने आ रहे हैं. वहीं, जिले में मरीजों के ठीक होने का सिलसिला भी लगातार जारी है. जिले में पिछले 24 घंटे में एक साथ 11 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इनमें नागौर जिला न्यायालय का एक एलडीसी और बीएसएफ का जवान भी शामिल है. इसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 654 तक पहुंच गया है.

नागौर में मिले 11 नए कोरोना मरीज

नागौर शहर में एडीजे-2 कोर्ट के एलडीसी और बीएसएफ के जवान सहित कुल 3 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने न्यायालय के सभी कार्मिकों की थर्मल स्क्रीनिंग की है. फिलहाल न्यायालय के सभी अधिवक्ताओं के चैंबर बंद करवा दिए गए हैं. न्यायालय परिसर में आने वाले अधिवक्ताओं, पुलिसकर्मियों और परिवादियों पर मेन गेट पर ही रोक लगा दी है.

पढ़ें: कोरोना : शारीरिक दूरी बनाने का विकल्प हो सकता है 'शॉप विदाउट शॉपकीपर'

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप ने बताया कि नागौर जिले में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 654 तक पहुंच चुका है. लेकिन, नागौर में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है. 654 में से 597 मरीज अब तक ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जिले में फिलहाल कोरोना के 44 एक्टिव मरीजों का उपचार जारी है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि अब तक 24521 सैंपल लिए जा चुके हैं. इनमें नागौर जिले में बाहरी राज्यों से आए 14796 प्रवासियों के अब तक सैंपल लिए जा चुके हैं. लगातार चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग की टीमें डोर-टू-डोर सर्वे और स्क्रीनिंग के काम में लगी हुई हैं. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने मिठाई दुकानदारों, सब्जी विक्रेताओं, ठेलावालों और मेडिकल स्टोर वालों के भी रैंडम सैंपल लिए हैं.

पढ़ें: Corona Spread: बाड़मेर में आज शाम से लागू होगा लॉकडाउन

डॉ. सुकुमार कश्यप के मुताबिक जिले में फिलहाल कोरोना मरीजों की संख्या अन्य जिलों की उपेक्षा बहुत कम है. नागौर अब कोरोना के मामले में 8वें पायदान पर पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि नागौर की रिकवरी रेट बेहतर होने के चलते जल्द ही बाकी मरीज भी ठीक होकर घर लौट जाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले दिनों में नागौर जिला कोरोना संक्रमण से पूरी तरह से मुक्त हो जाएगा. इसके लिए जरूरत इस बात की है कि आमजन सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करें.

राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 18785

राजस्थान में शुक्रवार दोपहर तक 123 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. इसके बाद प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 18785 हो गया है. वहीं, मौत का आंकड़ा 435 पर पहुंच गया है. चिकित्सा विभाग द्वारा जारी किए गए एक आंकड़े के अनुसार प्रदेश की रिकवरी रेट 80 प्रतिशत तक पहुंच गई है. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 3307 एक्टिव केस हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.