ETV Bharat / state

बाइक अनियंत्रित होने से बाइक सहित कुंए में गिरा युवक, मौत

कोटा के रामगंजमंडी में सोमवार देर रात एक युवक की बाइक अनियंत्रित हो गई, जिसके कारण बाइक सहित कुएं में गिर गया. इस हादसे में युवक की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है.

कोटा की ताजा हिंदी खबरें, Youth dies after falling in a well
बाइक अनियंत्रित होने के कारण युवक गिरा कुएं में
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 4:20 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा). जिले की रामगंजमण्डी में जुल्मी रोड़ पालिका डम्पिंग यार्ड के पास एक खंडर कुंए में सोमवार रात करीब 12 बजे एक युवक मोटरसाइकिल सहित कुंए में गिर गया. बता दें कि मृतक युवक सोमवार करीब 12 बजे खेत के चौकीदार के पास आया था जिस जगह चौकीदार का क्वॉटर था उसी के सामने खंडर कुआं था जिसकी खुदाई का कार्य चल रहा था. रात के अंधेरे में युवक की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने से युवक मोटरसाइकिल सहित कुंए में जा गिरा.

बाइक अनियंत्रित होने के कारण युवक गिरा कुएं में

जिसके बाद चौकीदार ने युवक के गिरने की खबर सुबह खेत मालिक को दी. खेत मालिक ने पुलिस को सूचना देने पर अग्मिशन रेस्क्यू टीम और पुलिस मय जाप्ता घटना स्थल पर पहुंचा. युवक के कुएं में गिरने की खबर से आस पास के ग्रामीण भी भारी संख्या में घटना स्थल पर पहुंचे.

पढ़ें- चंबल हॉस्टल एसोसिएशन रखेगी कोचिंग के बच्चों को कोविड-19 फ्री, बच्चों की ऐप के जरिए होगी हेल्थ मॉनिटरिंग

इस दौरान ग्रामीणों की मदद से पुलिस जवानों ने मृतक युवक का शव कुंए में फंदा डाल कर 2 घण्टे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला. मृतक युवक की शिनाख्त पर मृतक का नाम नाथू पुत्र पुखराज उम्र 28 साल है. जानकारी के अनुसार मृतक के पिता कुंए खोदने के ठेके लेते हैं और उनका पूरा काम मृतक नाथू संभालता था जिस कुंए में वो गिरा उस कुंए की खुदाई का ठेका भी उसी के पास था. पुलिस ने मामला दर्ज शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द किया.

रामगंजमंडी (कोटा). जिले की रामगंजमण्डी में जुल्मी रोड़ पालिका डम्पिंग यार्ड के पास एक खंडर कुंए में सोमवार रात करीब 12 बजे एक युवक मोटरसाइकिल सहित कुंए में गिर गया. बता दें कि मृतक युवक सोमवार करीब 12 बजे खेत के चौकीदार के पास आया था जिस जगह चौकीदार का क्वॉटर था उसी के सामने खंडर कुआं था जिसकी खुदाई का कार्य चल रहा था. रात के अंधेरे में युवक की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने से युवक मोटरसाइकिल सहित कुंए में जा गिरा.

बाइक अनियंत्रित होने के कारण युवक गिरा कुएं में

जिसके बाद चौकीदार ने युवक के गिरने की खबर सुबह खेत मालिक को दी. खेत मालिक ने पुलिस को सूचना देने पर अग्मिशन रेस्क्यू टीम और पुलिस मय जाप्ता घटना स्थल पर पहुंचा. युवक के कुएं में गिरने की खबर से आस पास के ग्रामीण भी भारी संख्या में घटना स्थल पर पहुंचे.

पढ़ें- चंबल हॉस्टल एसोसिएशन रखेगी कोचिंग के बच्चों को कोविड-19 फ्री, बच्चों की ऐप के जरिए होगी हेल्थ मॉनिटरिंग

इस दौरान ग्रामीणों की मदद से पुलिस जवानों ने मृतक युवक का शव कुंए में फंदा डाल कर 2 घण्टे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला. मृतक युवक की शिनाख्त पर मृतक का नाम नाथू पुत्र पुखराज उम्र 28 साल है. जानकारी के अनुसार मृतक के पिता कुंए खोदने के ठेके लेते हैं और उनका पूरा काम मृतक नाथू संभालता था जिस कुंए में वो गिरा उस कुंए की खुदाई का ठेका भी उसी के पास था. पुलिस ने मामला दर्ज शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.