इटावा (कोटा). जिले के बुड़ादित थाना इलाके में लाखसनीजा गांव में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला सामने आया. मामले में युवक की परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. जिसको लेकर पुलिस की ओर से जांच शुरू कर दी है.
जानकारी मुताबिक लाखसनीजा निवासी 32 वर्षीय बुद्धि प्रकाश मीणा नामक युवक हमेशा की तरह अपने घर में बाहर सो रहा था. जहां रविवार सुबह उसकी मां ने उसे चाय के लिए जगाया तो युवक मृत मिला. सूचना मिलते ही परिजन एकत्रित हुए तो युवक के गले में रस्सी के फंदे जैसे निशान देखकर सभी ने हत्या की आशंका जताते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी.
पढ़ें- कोटा रजवाड़ा क्रिकेट लीग सीजन 6 का समापन, बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी और सोहेल खान भी रहे मौजूद
सूचना मिलते ही बुड़ादित थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृत युवक को सुल्तानपुर चिकित्सालय मोर्चरी लेकर आई. इसके बाद इटावा पुलिस उपाधीक्षक विजय शंकर शर्मा भी चिकित्सालय मोर्चरी पहुंचे और युवक की संदिग्ध मौत देखते हुए कोटा से एफएसएल टीम को सूचना दी जिसके बाद टीम की ओर से युवक के शव के साथ ही घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है. बूड़ादित एसएचओ बदन सिंह ने बताया कि परिजनों ने युवक की मौत पर हत्या की आशंका जताई है मामले की जांच की जा रही है.