इटावा (कोटा). जिले के बूढ़ादित थाना क्षेत्र के बगावदा गांव के 35 वर्षीय युवक ने अपने खेत मे लगे सफेदे के पेड़ के सहारे अपनी ही शर्ट से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्य कर ली.
सूचना के बाद बूढ़ादित थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सुल्तानपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी. जिसके बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.
पढ़ेंः अजमेर में हिन्दू दंपति ने रखा रोजा, हिन्दू-मुस्लिम एकता के लिए की दुआ
वहीं, पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही आत्महत्या के कारणों के बारे में जांच भी कर है. बूढ़ादित थानाधिकारी योगेश शर्मा के अनुसार मृतक शिवप्रकाश मीणा के परिजनों के रिपोर्ट दी है उसी के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.