इटावा (कोटा). जिले के खातोली थाना क्षेत्र के आरामपुरा गांव में सोमवार को 26 साल के युवक की खुदकुशी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि उसने विषाक्त का सेवन करके अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. सूचना के बाद खातोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर इटावा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
पढ़ें: जोधपुर: तलवार से पत्नी की गर्दन काटकर थाने पहुंचा पति, कहा- मार डाला
खातोली थाना अधिकारी योगेश शर्मा के अनुसार 26 साल का मृतक रिंकू मीणा आरामपुरा गांव का निवासी था. उसने विषाक्त का सेवन कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. वहीं, इटावा थाना क्षेत्र के पीपल्दा रोड पर लुहारों की टापरी में 40 साल के व्यक्ति का शव मिला, जिसे कब्जे में लेकर इटावा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और मामले की जांच की जा रही है.
पढ़ें: बीकानेर: रेमडेसिविर की कालाबाजारी का डर दिखा कर मेल नर्स से एक लाख की ठगी
इटावा थाना अधिकारी बजरंगलाल मीणा के अनुसार टावा के पीपल्दा रोड पर लुहारों की टापरी में मिले शव की पहचान हरिप्रकाश बैरवा (निवासी-पीपल्दा खुर्द) के रूप में हुई है. परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है और एसआई प्रकाशचंद शर्मा की ओर से मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमॉर्टम मंगलवार सुबह करवाया जाएगा.