कोटा. जिले के दादाबाड़ी थाना इलाके में शिवपुरा स्तिथ एक निर्माणधीन मकान में काम चल रहा था. जहां लोहे के पाइप ऊपर चढ़ाते वक्त मकान के ऊपर से जा रही हाइटेंशन तार से पाइप टकराने से मजदूर को जोरदार झटका लगा और वो झुलस गया. जिसे किसी तरह पाइप से छुड़ाकर तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां घायल मजदूर का इलाज जारी है.
वहीं, करीब आठ से दस मकानों में धमाका होने के बाद बिजली के उपकरण जल गए. जानकारी के अनुसार कोटा के शिवपुरा में थर्मल पावर की बिजली की हाईटेंशन लाइन गुजर रही है. इलाके में कई लोगों ने इस लाइन के नीचे अपने मकान बना रखे है. जहां मंगलवार को टावर चौक में एक हाईटेंशन तार के नीचे निर्माणधीन मकान का काम चल रहा था.
पढे़ं- बजरी माफिया द्वारा हो रहे हमले राज्य के लिए काला धब्बा- राजेंद्र राठौड़
मोहल्ले वासियों ने बताया कि मकान मालिक बलराम सिंह गोविंद नगर निवासी मजदूर से लोहे के पाइप को पहली मंजिल पर चढ़ाने का काम करवा रहे थे. तभी एक व्यक्ति नीचे की ओर से पाइप को ऊपर चढ़ावा रहा था. इस दौरान मजदूर पाइप को झेलने काम कर रहा था. वहीं, मकान के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से पाइप टकराने से जोरदार धमाके के साथ मजदूर झुलस गया. ऐसे में किसी तरह मजदूर को छुड़वाया गया और एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
वहीं, तार से पाइप के टकराने के बाद कई घरों में जोरदार धमाका हुआ और घर के अंदर बिजली के उपकण जल गए. ये धमाका इतना तेज था कि आस पास लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना पर दादाबाड़ी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाकर मौका मुआयना किया. साथ ही मकान मालिक पर लापरवाही का मुकद्दमा दर्ज कर छानबीन शुरू की.