रामगंजमंडी (कोटा). शहर के कपड़ा व्यापारी की पत्नी गुरुवार रात को कोरोना पॉजिटिव पाई गई. बताया जा रहा है कि व्यापारी की पत्नी झालावाड़ के अस्पताल में डायलिसिस करवाने के लिए गई थी. इससे पहले उसका कोरोना टेस्ट किया गया था. एक दिन बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो रामगंजमंडी प्रशासन हरकत में आ गया. जिसके बाद एसडीएम सीएल मीणा, नगरपालिका ईओ पंकज मंगल, सीआई हरीश भारती संक्रमित के घर पहुंचे और हालात का जायजा लिया.
चिकित्सा विभाग की टीम ने कोरोना पॉजिटिव आई महिला के परिजनों के सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रमेश कारगवाल ने बताया कि महिला के परिजनों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. इसके अलावा महिला और उसके परिवार के संपर्क में आए लोगों की जांच की जा रही है. संक्रमित महिला को झालावाड़ अस्पताल शिफ्ट किया गया है.
रामगंजमंडी उपखंड में इस बार भी कोरोना का संक्रमण झालावाड़ जिले से ही आया है. इससे पहले भी करीब 34 लोग झालावाड़ जाने के कारण ही संक्रमित हुए थे. महिला के परिजनों का कहना है कि 7 दिन में दो बार डायलिसिस होती है. परिवार वालों का कहना है कि इस दौरान हमने काफी एहतियात बरती थी. गुरुवार को जब महिला झालावाड़ से लौटी तो परिवार के सदस्य उनके संपर्क में नहीं आए थे. हमारे पास सूचना आने के बाद हमने पूरे घर को सैनिटाइज कर लिया है. चिकित्सा सूत्रों के अनुसार महिला की पहली रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
यह भी पढ़ें : Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 159 नए केस, कुल आंकड़ा 27, 333...अबतक 542 की मौत
एसडीएम के आदेशों की उड़ रही धज्जियां...
रामगंजमंडी शहर में कोरोना पॉजिटिव महिला आने के बाद गुरुवार देर रात तक तो कोरोना स्पॉट पर प्रशासन की काफी सख्ती रही, लेकिन शुक्रवार सुबह कोरोना स्पॉट पर शहर वासियों की आवाजाही नजर आई. ना तो इस इलाके में किसी प्रकार की बेरिकेटिंग करवाई गई, ना ही कोई पुलिस का जवान मौजूद मिला.