कोटा. शहर के किशोर सागर तालाब में एक महिला ने कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश (Woman Tried to Commit Suicide in Kota) की. सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिसकर्मी (traffic policeman) मौके पर पहुंचा और महिला को सकुशल तालाब से बाहर निकाल लिया. महिला को नयापुरा थाना पुलिस को सुपुर्द किया है. महिला तालाब में क्यों कूदी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है.
कॉन्स्टेबल राहुल स्वामी का कहना है कि वह बड़ तिराहे पर ड्यूटी कर रहा था. तभी दो व्यक्तियों ने आकर उन्हें सूचना दी कि एक महिला किशोर सागर तालाब में कूद गई है. ऐसे में वहां पर पहुंचे और आसपास के लोगों से एक चद्दर लेकर महिला को बचाने की कोशिश की, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया.
पढ़ें-कुमाऊं रेजिमेंट के फौजी ने की सुसाइड, Whatsapp पर लिखा...
ऐसे में किशोर सागर तालाब में ही जलकुंभी हटाने की जो मशीन खड़ी, उसका उपयोग किया गया. चालक को बुलाया और बीच में ले जाकर महिला को रेस्क्यू किया गया. जब महिला से तालाब में कूदने का कारण पूछा गया तो उसने बताया कि उसके घर पर घुटन हो रही थी. हालांकि, महिला ने परिवार जनों के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है. खुद के बारे मैं भी कुछ नहीं बताया है. नयापुरा पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है.