कोटा. जिला वक्फ कमेटी की ओर से जंगली शाह बाबा दरगाह परिसर में जरूरतमंद व विधवा महिलाओं को रोजा इफ्तार किट के रूप में 1 माह की राशन सामग्री वितरण की गई.
करीब 300 महिलाओं को सामग्री वितरण की गई. जिला वक्फ कमेटी की ओर से इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अब्दुल वहीद खान भाटी रहे. इस मौके पर भाटी ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा बड़ी सेवा है, हर व्यक्ति का फर्ज है की वह ऐसे लोगों की मदद करें . माहे रमजान भी यही सिखाता है.
अध्यक्षता करते हुए जिला वर्क्स कमेटी के अध्यक्ष साबिर भाटी ने कहा कि आज के दौर में शिक्षा बहुत जरूरी है जैसे भी हो बच्चों को पढ़ाएं साथ ही बच्चों को नेक व इंसानियत का पाठ भी पढ़ाये. वरिष्ठ उपाध्यक्ष वहीद कुरैशी ने कहा कि इस्लाम इंसानियत व भाईचारे का पैगाम देता है. कार्यक्रम में कमेटी के कोषाध्यक्ष प्रवेश राजा जमील भाटी समेत अन्य लोग मौजूद रहे.