ETV Bharat / state

कोटा: लॉकडाउन बेअसर... शहर की सड़कों पर दौड़ रहे वाहन, बाजार पूरी तरह बंद

author img

By

Published : Aug 4, 2020, 2:42 PM IST

Updated : Aug 4, 2020, 4:53 PM IST

कोटा जिला प्रशासन ने 2 दिन का लॉकडाउन लागू कर दिया है, लेकिन जनता बेपरवाह नजर आ रही है. शहर में मार्केट बंद है लेकिन वाहन धड़ल्ले से सड़कों पर दौड़ते दिखाई दे रहे है.

कोटा में लॉकडाउन, lockdown in kota
लॉकडाउन की अवमानना

कोटा. प्रशासन ने निर्णय लेते हुए 2 दिन का लॉकडाउन किया था. जो कि मंगलवार से शुरू हो गया है, लेकिन इसका असर शहर की सड़कों पर नजर नहीं आ रहा है. शहर की सड़कों पर वाहन बड़ी मात्रा में चल रहे हैं. हालांकि, शहर के सभी मार्केट पूरी तरह बंद हैं.

कोटा में लॉकडाउन बेअसर

बता दें कि अगस्त महीने में कोरोना संक्रमण के बेकाबू हो जाने के बाद जिला प्रशासन ने निर्णय लेते हुए 2 दिन का लॉकडाउन किया था. जिले में मंगलवार से लॉकडाउन है, लेकिन शहर की सड़कों पर वाहन बड़ी मात्रा में चल रहे हैं. जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़ के निर्देश के बाद सोमवार देर रात से ही लॉकडाउन शुरू हो गया है, जो कि मंगलवार को भी रहेगा. हालांकि, आवश्यक सेवाओं को इससे दूर रखा गया है. पुलिस ने भी नाकाबंदी करते हुए शहर के बाहरी एंट्री प्वाइंट और प्रमुख चौराहों पर जाप्ता तैनात किया है. व्यापारिक संगठनों ने पहले ही जिला प्रशासन के लॉकडाउन के निर्णय पर सहमति जताते हुए अपनी दुकानों और मार्केट को बंद रखा है.

कोटा में लॉकडाउन, lockdown in kota
2 दिन का लॉकडाउन लागू

यह भी पढ़ें. कोटा में 'काल' बना कोरोना...4 दिनों में 530 पॉजिटिव मामले और 7 मौतें

शहर में जहां पर केवल इमरजेंसी सेवाओं की दुकानें जिनमें दूध, सब्जी और मेडिकल स्टोर खोले हुए हैं. बाकी सब कुछ बंद है. फिर भी लोग अनावश्यक रूप से शहर की सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं. शहर में सार्वजनिक यातायात के ऑटो, टेंपो और टैक्सियों को बंद रखा गया था लेकिन लगातार ये बाजार में देखें जा रहे हैं. उन पर भी कोई रोक-टोक नहीं लगाई जा रही है. इसके अलावा गुमानपुरा बाजार, शॉपिंग सेंटर, कोटडी, विज्ञान नगर, सीएडी सर्किल, केशवपुरा चौराहे पर भी कोई लॉकडाउन का असर नहीं दिख रहा है.

यह भी पढ़ें. कोटा: मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व को फिर लगा झटका, बाघिन MT-2 की हुई मौत

दरअसल, कोटा में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए जिला प्रशासन ने हर रविवार को लॉकडाउन का निर्णय लिया था. इसके बाद सभी बाजारों को 8:00 बजे बंद करवाने के भी निर्देश जारी किए हुए हैं. उसके बाद 4 और 5 अगस्त को भी लॉकडाउन रखा गया है.

कोटा. प्रशासन ने निर्णय लेते हुए 2 दिन का लॉकडाउन किया था. जो कि मंगलवार से शुरू हो गया है, लेकिन इसका असर शहर की सड़कों पर नजर नहीं आ रहा है. शहर की सड़कों पर वाहन बड़ी मात्रा में चल रहे हैं. हालांकि, शहर के सभी मार्केट पूरी तरह बंद हैं.

कोटा में लॉकडाउन बेअसर

बता दें कि अगस्त महीने में कोरोना संक्रमण के बेकाबू हो जाने के बाद जिला प्रशासन ने निर्णय लेते हुए 2 दिन का लॉकडाउन किया था. जिले में मंगलवार से लॉकडाउन है, लेकिन शहर की सड़कों पर वाहन बड़ी मात्रा में चल रहे हैं. जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़ के निर्देश के बाद सोमवार देर रात से ही लॉकडाउन शुरू हो गया है, जो कि मंगलवार को भी रहेगा. हालांकि, आवश्यक सेवाओं को इससे दूर रखा गया है. पुलिस ने भी नाकाबंदी करते हुए शहर के बाहरी एंट्री प्वाइंट और प्रमुख चौराहों पर जाप्ता तैनात किया है. व्यापारिक संगठनों ने पहले ही जिला प्रशासन के लॉकडाउन के निर्णय पर सहमति जताते हुए अपनी दुकानों और मार्केट को बंद रखा है.

कोटा में लॉकडाउन, lockdown in kota
2 दिन का लॉकडाउन लागू

यह भी पढ़ें. कोटा में 'काल' बना कोरोना...4 दिनों में 530 पॉजिटिव मामले और 7 मौतें

शहर में जहां पर केवल इमरजेंसी सेवाओं की दुकानें जिनमें दूध, सब्जी और मेडिकल स्टोर खोले हुए हैं. बाकी सब कुछ बंद है. फिर भी लोग अनावश्यक रूप से शहर की सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं. शहर में सार्वजनिक यातायात के ऑटो, टेंपो और टैक्सियों को बंद रखा गया था लेकिन लगातार ये बाजार में देखें जा रहे हैं. उन पर भी कोई रोक-टोक नहीं लगाई जा रही है. इसके अलावा गुमानपुरा बाजार, शॉपिंग सेंटर, कोटडी, विज्ञान नगर, सीएडी सर्किल, केशवपुरा चौराहे पर भी कोई लॉकडाउन का असर नहीं दिख रहा है.

यह भी पढ़ें. कोटा: मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व को फिर लगा झटका, बाघिन MT-2 की हुई मौत

दरअसल, कोटा में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए जिला प्रशासन ने हर रविवार को लॉकडाउन का निर्णय लिया था. इसके बाद सभी बाजारों को 8:00 बजे बंद करवाने के भी निर्देश जारी किए हुए हैं. उसके बाद 4 और 5 अगस्त को भी लॉकडाउन रखा गया है.

Last Updated : Aug 4, 2020, 4:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.