ETV Bharat / state

कोटा होकर चलेगी वंदे भारत ट्रेन! उदयपुर से जयपुर के बीच चलने की समय सारणी सोशल मीडिया पर वायरल - Kota Latest News

राजस्थान से वंदे भारत ट्रेन चलेगी. जयपुर के दुर्गापुरा से उदयपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन का संचालन होगा. सोशल मीडिया पर कुछ इसी तरह का एक टाइम टेबल वायरल हो रहा है. चलिए जानते हैं रेलवे अधिकारी इस मामले पर क्या कह रहे हैं.

vande bharat express in Kota
कोटा में वंदे भारत ट्रेन की समय सारणी सोशल मीडिया पर वायरल
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 8:11 PM IST

कोटा. वंदे भारत ट्रेन को चलाने की एक समय सारणी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसके अनुसार, जयपुर के दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन से उदयपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन वाया कोटा चलाई जाएगी. रेलवे के अधिकारी इस संबंध में किसी भी तरह की जानकारी होने से इंकार कर रहे हैं. वायरल हो रही समय सारणी में यह जिक्र है कि ट्रेन किस स्टेशन पर रुकेगी, लेकिन ट्रेन कब से संचालित होगी इसका जिक्र नहीं है.

कोटा बूंदी जिले के लोग वायरल हो रहे समय सारणी को जमकर शेयर कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें वंदे भारत ट्रेन के कोटा से संचालित होने की खुशी है. वहीं, कोटा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम रोहित मालवीय से ईटीवी भारत ने पूछा कि एक सोशल मीडिया पर वंदे भारत एक्सप्रेस का टाइम टेबल वायरल हो रहा है. इस संबंध में उन्होंने कहा कि हमारे पास कोई रिटर्न में नहीं लेटर नहीं आया है कि वंदे भारत कहां चलेगी.

vande bharat express in Kota
वंदे भारत ट्रेन की समय सारणी सोशल मीडिया पर वायरल

पढ़ें: IRCTC WhatsApp No अब ट्रेन में पसंद के रेस्तरां से व्हाट्सऐप से मगाएं अपना पसंदीदा खाना

समय और स्टॉपेज जानिए : टाइम टेबल के अनुसार, यह ट्रेन उदयपुर सिटी से जयपुर के दुर्गापुरा स्टेशन के बीच चेलगी. जिसमें उदयपुर से यह ट्रेन सुबह 5:55 पर रवाना होगी. इसके बाद कोटा बूंदी 8:53 और कोटा 9:23 पर पहुंचेगी. वहीं, जयपुर के दुर्गापुरा 12:10 पर पहुंचेगी. इसके वापसी के क्रम में यह 3:45 पर दुर्गापुरा जयपुर से रवाना होगी. इसके बाद कोटा 18:10 और बूंदी 18:30 पर पहुंचेगी. वहीं, उदयपुर रात 10:00 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन का स्टॉपेज निवाई, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़ के चंदेरिया और मावली स्टेशन पर भी होगा.

पढ़ें: Vande Bharat Express : ईटीवी भारत से बोले वंदे भारत ट्रेन के डिजाइनर, 'आधी लागत में तैयार हुई यह ट्रेन, 200 किमी/घंटे की रफ्तार से चलेगी'

बूंदी के लोग सीधी कनेक्टिविटी से खुश : बूंदी से वर्तमान में जयपुर के लिए कोई सीधी ट्रेन संचालित नहीं होती है. ऐसे में बूंदीवासी भी इस ट्रेन के वायरल हो रहे समय सारणी को देख कर खुश हैं. उन्हें जयपुर जाने और आने के लिए सीधी ट्रेन मिलेगी. सीधी ट्रेन नहीं होने के चलते लोगों को बस से ही ज्यादातर सफर जयपुर का पूरा करना पड़ता है. वहीं, सीनियर डीसीएम रोहित मालवीय के अनुसार, जिस तरह से वंदे भारत ट्रेन के रैक बन रहे हैं. उसी तरह से सभी रेल मंडल को अलॉट किए जा रहे हैं. जहां पर ज्यादा डिमांड है, वहां पहले रैक दिए जा रहे हैं. मालवीय ने कहा कि वंदे भारत मुख्य दो शहरों के बीच में संचालित की जा रही है. जब उनसे पूछा गया कि जयपुर-उदयपुर के बीच वाया कोटा चलने का बात सामने आ रही है, तो उन्होंने जवाब दिया कि ऐसा अभी कोई रूट भी तय नहीं है.

कोटा. वंदे भारत ट्रेन को चलाने की एक समय सारणी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसके अनुसार, जयपुर के दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन से उदयपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन वाया कोटा चलाई जाएगी. रेलवे के अधिकारी इस संबंध में किसी भी तरह की जानकारी होने से इंकार कर रहे हैं. वायरल हो रही समय सारणी में यह जिक्र है कि ट्रेन किस स्टेशन पर रुकेगी, लेकिन ट्रेन कब से संचालित होगी इसका जिक्र नहीं है.

कोटा बूंदी जिले के लोग वायरल हो रहे समय सारणी को जमकर शेयर कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें वंदे भारत ट्रेन के कोटा से संचालित होने की खुशी है. वहीं, कोटा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम रोहित मालवीय से ईटीवी भारत ने पूछा कि एक सोशल मीडिया पर वंदे भारत एक्सप्रेस का टाइम टेबल वायरल हो रहा है. इस संबंध में उन्होंने कहा कि हमारे पास कोई रिटर्न में नहीं लेटर नहीं आया है कि वंदे भारत कहां चलेगी.

vande bharat express in Kota
वंदे भारत ट्रेन की समय सारणी सोशल मीडिया पर वायरल

पढ़ें: IRCTC WhatsApp No अब ट्रेन में पसंद के रेस्तरां से व्हाट्सऐप से मगाएं अपना पसंदीदा खाना

समय और स्टॉपेज जानिए : टाइम टेबल के अनुसार, यह ट्रेन उदयपुर सिटी से जयपुर के दुर्गापुरा स्टेशन के बीच चेलगी. जिसमें उदयपुर से यह ट्रेन सुबह 5:55 पर रवाना होगी. इसके बाद कोटा बूंदी 8:53 और कोटा 9:23 पर पहुंचेगी. वहीं, जयपुर के दुर्गापुरा 12:10 पर पहुंचेगी. इसके वापसी के क्रम में यह 3:45 पर दुर्गापुरा जयपुर से रवाना होगी. इसके बाद कोटा 18:10 और बूंदी 18:30 पर पहुंचेगी. वहीं, उदयपुर रात 10:00 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन का स्टॉपेज निवाई, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़ के चंदेरिया और मावली स्टेशन पर भी होगा.

पढ़ें: Vande Bharat Express : ईटीवी भारत से बोले वंदे भारत ट्रेन के डिजाइनर, 'आधी लागत में तैयार हुई यह ट्रेन, 200 किमी/घंटे की रफ्तार से चलेगी'

बूंदी के लोग सीधी कनेक्टिविटी से खुश : बूंदी से वर्तमान में जयपुर के लिए कोई सीधी ट्रेन संचालित नहीं होती है. ऐसे में बूंदीवासी भी इस ट्रेन के वायरल हो रहे समय सारणी को देख कर खुश हैं. उन्हें जयपुर जाने और आने के लिए सीधी ट्रेन मिलेगी. सीधी ट्रेन नहीं होने के चलते लोगों को बस से ही ज्यादातर सफर जयपुर का पूरा करना पड़ता है. वहीं, सीनियर डीसीएम रोहित मालवीय के अनुसार, जिस तरह से वंदे भारत ट्रेन के रैक बन रहे हैं. उसी तरह से सभी रेल मंडल को अलॉट किए जा रहे हैं. जहां पर ज्यादा डिमांड है, वहां पहले रैक दिए जा रहे हैं. मालवीय ने कहा कि वंदे भारत मुख्य दो शहरों के बीच में संचालित की जा रही है. जब उनसे पूछा गया कि जयपुर-उदयपुर के बीच वाया कोटा चलने का बात सामने आ रही है, तो उन्होंने जवाब दिया कि ऐसा अभी कोई रूट भी तय नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.