कोटा. सीएम गहलोत और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बीच आए दिन तकरार देखने को मिल रही है. गजेंद्र सिंह शेखावत ने कोटा के एक फोटो को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोला है. उन्होंने ट्ववीट में लिखा है कि जब सीएम की कुर्सी नहीं संभल रही है, तो छोड़ क्यों नहीं देते. गजेंद्र सिंह शेखावत ने कोटा का फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें लिखा है कि "थाना वाले खुद कह रहे अपनी गाड़ी चोरी होने से बचा लो भैया, हमसे ना हो पाएगा.वैसे यहां आज्ञा से- 'मुख्यमंत्री' लिखना चाहिए था'.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बीच लंबे समय से जुबानी जंग चल रही है. दोनों के बीच सोशल मीडिया वॉर होते रहते हैं. मीडिया में दिए बयानों में भी ये एक दूसरे को निशाने पर ले रहे हैं. इसी बीच अब गजेंद्र सिंह शेखावत ने कोटा के एक फोटो को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला किया है. साथ ही लिखा है कि जब सीएम की कुर्सी नहीं संभल रही है, तो छोड़ क्यों नहीं देते. गजेंद्र सिंह शेखावत ने कोटा का एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
-
थाना वाले खुद कह रहे अपनी गाड़ी चोरी से बचा लो भैया, हमसे ना हो पाएगा...
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) February 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
वैसे यहां आज्ञा से - " मुख्यमंत्री " लिखना चाहिए था।#नहीं_संभलता_तो_छोड़_दो pic.twitter.com/3uaBI1v15C
">थाना वाले खुद कह रहे अपनी गाड़ी चोरी से बचा लो भैया, हमसे ना हो पाएगा...
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) February 25, 2023
वैसे यहां आज्ञा से - " मुख्यमंत्री " लिखना चाहिए था।#नहीं_संभलता_तो_छोड़_दो pic.twitter.com/3uaBI1v15Cथाना वाले खुद कह रहे अपनी गाड़ी चोरी से बचा लो भैया, हमसे ना हो पाएगा...
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) February 25, 2023
वैसे यहां आज्ञा से - " मुख्यमंत्री " लिखना चाहिए था।#नहीं_संभलता_तो_छोड़_दो pic.twitter.com/3uaBI1v15C
पुलिस बोली सुरक्षित पार्किंग के बावजूद, सूनसान जगह छोड़ देते हैं वाहन
असल में हाल ही में बने सिटी मॉल के फ्लाईओवर पर कोटा शहर के विज्ञान नगर थाना पुलिस ने जगह-जगह चेतावनी जारी की हुई है. यह पूरा इलाका सूनसान रहता है. यहां पर किसी तरह की कोई पार्किंग की व्यवस्था भी नहीं है, लेकिन लोग सिटी मॉल फ्लाईओवर के नीचे वाहन पार्क कर जाते हैं. यहां से चोर बाइकों को चुरा ले जाते हैं. विज्ञान नगर थानाधिकारी देवेश भारद्वाज का कहना है कि आसपास कई सुरक्षित पार्किंग है, लेकिन लोग वहां पर गाड़ी खड़ी नहीं करते और यहां सूनसान जगह छोड़ जाते हैं. इसके चलते चोरी की वारदातें हो रही हैं. इसीलिए चेतावनी के लिए यहां पर बोर्ड लगाया गया है.
हर साल 2000 से ज्यादा बाइक हो रही चोरी
दूसरी तरफ कोटा शहर की ही बात की जाए तो हर साल करीब दो हजार के आसपास दुपहिया वाहनों की चोरी हो रही है. कोटा शहर के 18 थाना इलाकों में करीब रोज पांच से छह वाहन चोरी के मामले सामने आ रहे हैं. इनमें ज्यादातर चोरी विज्ञान नगर, नयापुरा, गुमानपुरा, अनंतपुरा, कुन्हाड़ी, दादाबाड़ी, जवाहरनगर, उद्योगनगर व बोरखेड़ा शामिल है. इन वाहन चोरियों में एक तिहाई चोरिया भी पुलिस नहीं खोल पाती है. इन वाहनों को या तो रिमोट एरिया में बेच दिया जाता है या फिर मैकेनिक के जरिए इनके पार्ट्स अलग-अलग बेच दिए जाते हैं. हाल ही में गुमानपुरा थाना पुलिस ने ऐसे मामले का खुलासा किया था जिसमें एक बाइक मकैनिक को भी गिरफ्तार किया गया था.