कोटा. जिले के दो अलग अलग कस्बे के थानों ने अवैध मादक पदार्थो में कार्रवाई की, जिसमें दो तस्करों को गिरफ्तार किया. वहीं, एक तस्कर को कार सहित एक 3 किलो गांजे के साथ पकड़ा जबकि, दूसरे तस्कर के पास से पांच किलो गांज जब्त किया.
बता दें, मंगलवार को पुलिस की नाकेबंदी के दौरान एक कार खेड़ा रसूलपुर की तरफ से आई, जिसकी तलाशी लेने पर कार में अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला. सीआई द्वारा कार्रवाई करते हुए कार चालक सुरेश कुमार माली को गिरफ्तार कर कार में मिला 3 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद कर कार को जप्त किया.
पढे़- मुकुंदरा में ईको-सेंसिटिव जोन के बाहर खनन की सभी बाधाएं खत्म...करीब एक लाख लोगों को मिलेगा रोजगार
खतौली थाना पुलिस की नाकेबंदी के दौरान एक व्यक्ति हाथ में लाल कलर का बैग लेकर आता हुआ नजर आया, जिसको रोका तो वो व्यक्ति भागने का प्रयास किया, लेकिन उसे पकड़ लिया गया. बैग खोलकर चेक करने के बाद उसमें गांजा भरा हुआ मिला. वहीं, पुलिस ने आरोपी सवाई माधोपुर जिला निवासी बाबूलाल माली को गिरफ्तार कर थाने लाई, जहां उससे पूछताछ की जा रही है.