ETV Bharat / state

कोटा: युवक पर चाकू से हमला करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, एक बाल अपचारी डिटेन - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

कोटा के कुन्हाड़ी थाना इलाके में एक ऑटो चालक को रास्ते में कुछ युवकों ने रोक कर उस पर चाकू से हमला कर दिया था. इस मामले में कोटा पुलिस ने बुधवार को दो आरोपियों सहित एक बाल अपचारी डिटेन किया है. फिलहाल पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई है.

Auto driver attack, Crime in Kota
युवक पर चाकू से हमला करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 9:41 PM IST

Updated : Nov 25, 2020, 10:19 PM IST

कोटा. शहर के कुल्हाड़ी थाना इलाके में मंगलवार को चंबल कॉलोनी सकतपुरा में ऑटो लेकर जाते वक्त तीन युवकों ने ऑटो को रुकवा कर ऑटो चालक पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया था. इस पर पुलिस ने बुधवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार मंगलवार को कुन्हाड़ी बजरंगपुरा निवासी मुकेश अपना ऑटो लेकर चंबल कॉलोनी जटा की बाड़ी के पीछे पहुंचा था, जहां पर असलम उर्फ तोता और पप्पन ने उसे रुकवा कर ऑटो से बाहर निकाल कर चाकू से हमला किया और फरार हो गए थे. वहीं घायल युवक को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज जारी है. इस मामले में पुलिस ने अनुसंधान कर तीनों आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें- एंबुलेंस ने बाइक सवार दो लोगों को मारी टक्कर, एक की मौत, एक गंभीर घायल

कुन्हाड़ी थाना सीआई गंगा सहाय ने बताया कि उक्त रिपोर्ट के आधार पर विशेष टीम गठित कर तीनों आरोपियों की तलाश की गई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह झालावाड़ में छुपे हुए थे. जहां से इनको डिटेन कर थाने लेकर आए. अभी इनसे पूछताछ जारी है.

थाना अधिकारी ने बताया कि इन तीनों आरोपियों में असलम खान उर्फ तोता, दूसरा शाहरुख उर्फ पप्पन इनके खिलाफ थाने में पहले भी गंभीर प्रवृत्ति के मुकदमे दर्ज हैं. इनके साथ एक नाबालिक को भी डिटेन किया गया है, जिनसे अनुसंधान जारी है.

कोटा दक्षिण नगर निगम के उपमहापौर हुए कोरोना ग्रसित

कोटा. जिले में चुनाव के बाद लगातार त्योहार ओर शादियां के सीजन के चलते कोविड संक्रमण से लोग बेपरवाह हो रहे हैं. जिसके चलते बीते दिन 320 पॉजिटिव केस सामने आए थे. साथ ही कोविड से दो जनों की मौत भी हुई थी. बुधवार को कोटा जिले में 270 एवं कोटा संभाग में कुल 321 कोरोना संक्रमित मिले. राजस्थान चिकित्सा विभाग के अनुसार बुधवार को जयपुर में 615, जोधपुर में 370 कोरोना पॉजिटिव मिले. इसके अलावा कोटा में 270, बूंदी में 36, झालावाड़ में 14 एवं बारां में 1 कोरोना पॉजिटिव मिले.

मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड से आज 146 मरीज ठीक होकर घर लौट गए. अभी तक जिले में कुल 13,126 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. वहीं कुल 1199 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. बता दें कोविड से जिले में विधायक, पूर्व विधायक और आज नव निर्वाचित दक्षिण नगर निगम के उपमहापौर भी कोविड से ग्रसित हो गए हैं. वहीं डॉक्टरों का कहना है कि आगे दिसंबर में कोरोना ओर सक्रिय होने की संभावना है. उन्होंने लोगों को आगे और सतर्क रहने की सलाह दी है.

कोटा. शहर के कुल्हाड़ी थाना इलाके में मंगलवार को चंबल कॉलोनी सकतपुरा में ऑटो लेकर जाते वक्त तीन युवकों ने ऑटो को रुकवा कर ऑटो चालक पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया था. इस पर पुलिस ने बुधवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार मंगलवार को कुन्हाड़ी बजरंगपुरा निवासी मुकेश अपना ऑटो लेकर चंबल कॉलोनी जटा की बाड़ी के पीछे पहुंचा था, जहां पर असलम उर्फ तोता और पप्पन ने उसे रुकवा कर ऑटो से बाहर निकाल कर चाकू से हमला किया और फरार हो गए थे. वहीं घायल युवक को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज जारी है. इस मामले में पुलिस ने अनुसंधान कर तीनों आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें- एंबुलेंस ने बाइक सवार दो लोगों को मारी टक्कर, एक की मौत, एक गंभीर घायल

कुन्हाड़ी थाना सीआई गंगा सहाय ने बताया कि उक्त रिपोर्ट के आधार पर विशेष टीम गठित कर तीनों आरोपियों की तलाश की गई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह झालावाड़ में छुपे हुए थे. जहां से इनको डिटेन कर थाने लेकर आए. अभी इनसे पूछताछ जारी है.

थाना अधिकारी ने बताया कि इन तीनों आरोपियों में असलम खान उर्फ तोता, दूसरा शाहरुख उर्फ पप्पन इनके खिलाफ थाने में पहले भी गंभीर प्रवृत्ति के मुकदमे दर्ज हैं. इनके साथ एक नाबालिक को भी डिटेन किया गया है, जिनसे अनुसंधान जारी है.

कोटा दक्षिण नगर निगम के उपमहापौर हुए कोरोना ग्रसित

कोटा. जिले में चुनाव के बाद लगातार त्योहार ओर शादियां के सीजन के चलते कोविड संक्रमण से लोग बेपरवाह हो रहे हैं. जिसके चलते बीते दिन 320 पॉजिटिव केस सामने आए थे. साथ ही कोविड से दो जनों की मौत भी हुई थी. बुधवार को कोटा जिले में 270 एवं कोटा संभाग में कुल 321 कोरोना संक्रमित मिले. राजस्थान चिकित्सा विभाग के अनुसार बुधवार को जयपुर में 615, जोधपुर में 370 कोरोना पॉजिटिव मिले. इसके अलावा कोटा में 270, बूंदी में 36, झालावाड़ में 14 एवं बारां में 1 कोरोना पॉजिटिव मिले.

मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड से आज 146 मरीज ठीक होकर घर लौट गए. अभी तक जिले में कुल 13,126 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. वहीं कुल 1199 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. बता दें कोविड से जिले में विधायक, पूर्व विधायक और आज नव निर्वाचित दक्षिण नगर निगम के उपमहापौर भी कोविड से ग्रसित हो गए हैं. वहीं डॉक्टरों का कहना है कि आगे दिसंबर में कोरोना ओर सक्रिय होने की संभावना है. उन्होंने लोगों को आगे और सतर्क रहने की सलाह दी है.

Last Updated : Nov 25, 2020, 10:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.