कोटा. ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 वर्षीय नमाना रोड निवासी मनमोहित भील ने बूंदी के सदर थाने में 11 फरवरी 2021 को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, परचून का सामान बारां खाली कर वापस आ रहा था पीड़ित. इस दौरान सिमलिया टोल से उसकी गाड़ी का डीजल खत्म हो गया. पट्रोल पम्प से डीजल भरवा कर पैदल अपनी गाड़ी के पास जब वो लौट रहा था इस दौरान मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने मनमोहित से दो तीन सौ रूपए मांगने लगे जब मनमोहित ने मना किया तो बाइक सवारों ने मनमोहित को चाकू निकाल कर जान से मारने धमकी दी.
इसके बाद आरोपियों ने मनमोहित की जेब से 5 हजार रुपए और मोबाइल निकालकर भाग निकले. हाइवे पर लूट की घटना की रोकथाम के लिए और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कोटा ग्रामीण के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन के सुपरविजन में व्रताधिकारी नेत्रपाल सिंह के नेतृत्व में सिमलिया थानाधिकारी जगदीशराय को शामिल कर विशेष टीम का गठन किया था. विशेष टीम ने आस पास के ढाबों पर मनमोहित द्वारा युवकों के बताए हुलिए के आधार पर पूछताछ कर रही थी.
ये भी पढ़ें: गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, निजी लैब में अब 350 रुपए में होगा कोरोना टेस्ट
मुखबिर की सुचना पर पुलिस ने सिमलिया कस्बे से 20 वर्षीय दोनों युवकों राकेश कुमार और अरविंद को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने बाइक भी जब्त कर ली है जिसे उन्होंने वारदात को अंजाम देने के दौरान उपयोग में लिया था.