कोटा. नयापुरा की शिव कॉलोनी में कोटा बैराज का पानी भरने से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. इलाके के निवासियों को पिछले तीन दिनों से खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उनका आरोप है कि प्रशासन ने अब तक उनकी सुध नहीं ली है.
वहीं कॉलोनी वासी विजय अग्रवाल ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन अगर सही मदद करता तो लोगों का सामान पानी मे खराब नहीं होता. लाखों रुपयों का सामान खराब हो गया है. इतना पानी आया कि अगर सही समय पर नहीं निकलते तो लोग मर जाते. साथ ही लोगों ने नगर निगम और यूआईटी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बैराज का पानी छोड़ा जा रहा है, इसकी सूचना नहीं दी गई. अगर समय पर सूचना मिल जाती तो हम हम सामान निकाल लेते. वहीं उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष कोटा प्रवास पर हैं. लेकिन इस तरफ उनका भी ध्यान नहीं है.
पढ़ें: कांग्रेस में नहीं है कोई टूट फूट, राजस्थान में कांग्रेस की मजबूत स्थिति : गहलोत
वहीं स्थानीय निवासी माया ने बताया कि जब पानी बढ़ता देखा तो बच्चों लेकर निकलना पड़ा. तीन दिनों से इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. लोगों को अंधेरे और पानी में रहना पड़ रहा है. यहां तक कि घरों में सांप घुस जाते हैं. कॉलोनी में किराए के मकान लेकर रह रही मनीषा अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सारा सामान डूब रहा है.