ETV Bharat / state

शहर से गायब हुईं सस्ते टमाटर बेच रही गाड़ियां, इधर भाव पहुंच गया 240 रुपए प्रति किलो - टमाटर की आवक कम

कोटा में अब एनसीसीएफ की ओर से सस्ते टमाटर बेचना फिलहाल के लिए बंद हो गया है. वहीं शहर में अब टमाटर के भाव 240 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं.

Tomato sold at Rs 240 in Kota, NCCF closed selling as less supply of the vegetable
शहर से गायब हुईं सस्ते टमाटर बेच रही गाड़ियां, इधर भाव पहुंच गया 240 रुपए प्रति किलो
author img

By

Published : Aug 1, 2023, 9:12 PM IST

प्रदेश में टमाटर के दाम में लगातार बढ़ोतरी, क्या है वजह

कोटा. शहर में टमाटर के दाम अब 240 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं. इस बीच सस्ते दामों पर टमाटर की बिक्री कर रहे नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया (एनसीसीएफ) की गाड़ियां भी नदारद हैं. एनसीसीएफ का कहना है कि अब टमाटर की आवक कम हो गई है, इसलिए बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं हो पा रहा है.

गौरतलब है कि प्रदेश में टमाटर के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पहले जहां पर 100 से 150 रुपए प्रति किलो टमाटर मिल रहे थे, अब यह दाम बढ़कर 240 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं. हालात ऐसे हैं कि सब्जी बेचने वाले भी अब टमाटर लाकर बेचने से कतरा रहे हैं. उनका कहना है कि लोग टमाटर नहीं खरीद रहे हैं, क्योंकि दाम आसमान छू रहे हैं. एनसीसीएफ के जरिए भी शहर में 80 फिर 70 रुपए किलो टमाटर बेचे गए, लेकिन ऐसा कुछ दिन ही किया गया. बाद में सस्ते टमाटर बेचने वाले वाहन भी गायब हो गए.

पढ़ें: कोटा में 12 घंटे में बिक गए 15 टन टमाटर, केंद्र सरकार को 45 रुपए किलो का घाटा

300 तक जा सकते हैं भाव: दूसरी तरफ सब्जी मंडी के व्यापारियों का कहना है कि टमाटर की आवक काफी कम हो गई है. बाहर से टमाटर नहीं आ रहा है. टमाटर की अगली फसल आने के बाद ही दाम कम होने की उम्मीद है. वर्तमान में कच्चे टमाटर यानी हरे टमाटर की कुछ आवक शुरू हुई है. करीब 1 महीने में ये टमाटर आ आएंगे. जब तक दाम और ज्यादा बढ़ सकते हैं. मंडी व्यापारियों ने आशंका जताई है कि टमाटर के दाम 300 रुपए किलो के आसपास पहुंच सकते हैं. अन्य सब्जियों के भी दाम बढ़े हुए हैं. इनमें धनिया और अदरक 200 रुपए प्रति किलो के आसपास है. जबकि मंडी में मिर्च भी 100 रुपए किलो के आसपास बिक रही है.

पढ़ें: बाजार में 200 रुपए किलो टमाटर, यहां मिल रहा 80 रुपए में, खरीदने उमड़े लोग

मंडियों में दाम में अंतरः थोक विक्रेताओं का कहना है कि मंडी में टमाटर के थोक के भाव 160 से 200 रुपए किलो है. जबकि रिटेल मंडियों में इसके भाव 200 से लेकर 240 रुपए किलो तक है. तलवंडी, महावीर नगर, विज्ञान नगर, स्टेशन, नयापुरा, बोरखेड़ा, रामपुरा और गलियों में फेरी लगाकर बेचने वाले विक्रेता 240 रुपए किलो के आसपास ही बेच रहे हैं. जबकि अन्य जगह पर यह 200 से 220 के आसपास बिक रहा है.

पढ़ें: Tomato News : NCCF ने पेटीएम समेत इन कंपनियों से किया करार, ओएनडीसी नेटवर्क से ₹70 किलो खरीदे टमाटर

आवक नहीं होने के चलते की गई बिक्री बंदः एनसीसीएफ के मैनेजर हर्षवर्धन का कहना है कि टमाटर की आवक कम हो गई है. इसके चलते उन्हें सस्ते टमाटर नहीं मिल पा रहे हैं. महाराष्ट्र में पानी गिर गया था. ऐसे हालातों के चलते टमाटर नहीं मिल रहे हैं. इस कारण से कोटा में एक-दो दिन से सप्लाई नहीं की जा सकी. वर्तमान में जयपुर में गाड़ी चल रही है. जैसे ही कोटा में माल उपलब्ध होगा, हमारे वाहन टमाटर बेचने लग जाएंगे. हमने कोटा में कई टन सस्ते टमाटर की 80-70 रुपए किलो में बिक्री की है. जबकि हमें टमाटर महंगे मिल रहे थे.

एनसीसीएफ का भी बढ़ गया था घाटाः एनसीसीएफ के जरिए केंद्र सरकार 70 से 80 रुपए किलो टमाटर कोटा में बेच रही थी. जबकि उन्हें करीब 120 से 125 रुपए प्रति किलो टमाटर मिल रहा था. इसके बाद टमाटर पर उनका करीब 45 रुपए किलो के आसपास घाटा हो रहा था. अब यह घाटा बढ़कर करीब 100 रुपए किलो हो गया है. क्योंकि टमाटर के दाम में बढ़ोतरी होकर यह 180 से 200 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गए हैं.

प्रदेश में टमाटर के दाम में लगातार बढ़ोतरी, क्या है वजह

कोटा. शहर में टमाटर के दाम अब 240 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं. इस बीच सस्ते दामों पर टमाटर की बिक्री कर रहे नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया (एनसीसीएफ) की गाड़ियां भी नदारद हैं. एनसीसीएफ का कहना है कि अब टमाटर की आवक कम हो गई है, इसलिए बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं हो पा रहा है.

गौरतलब है कि प्रदेश में टमाटर के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पहले जहां पर 100 से 150 रुपए प्रति किलो टमाटर मिल रहे थे, अब यह दाम बढ़कर 240 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं. हालात ऐसे हैं कि सब्जी बेचने वाले भी अब टमाटर लाकर बेचने से कतरा रहे हैं. उनका कहना है कि लोग टमाटर नहीं खरीद रहे हैं, क्योंकि दाम आसमान छू रहे हैं. एनसीसीएफ के जरिए भी शहर में 80 फिर 70 रुपए किलो टमाटर बेचे गए, लेकिन ऐसा कुछ दिन ही किया गया. बाद में सस्ते टमाटर बेचने वाले वाहन भी गायब हो गए.

पढ़ें: कोटा में 12 घंटे में बिक गए 15 टन टमाटर, केंद्र सरकार को 45 रुपए किलो का घाटा

300 तक जा सकते हैं भाव: दूसरी तरफ सब्जी मंडी के व्यापारियों का कहना है कि टमाटर की आवक काफी कम हो गई है. बाहर से टमाटर नहीं आ रहा है. टमाटर की अगली फसल आने के बाद ही दाम कम होने की उम्मीद है. वर्तमान में कच्चे टमाटर यानी हरे टमाटर की कुछ आवक शुरू हुई है. करीब 1 महीने में ये टमाटर आ आएंगे. जब तक दाम और ज्यादा बढ़ सकते हैं. मंडी व्यापारियों ने आशंका जताई है कि टमाटर के दाम 300 रुपए किलो के आसपास पहुंच सकते हैं. अन्य सब्जियों के भी दाम बढ़े हुए हैं. इनमें धनिया और अदरक 200 रुपए प्रति किलो के आसपास है. जबकि मंडी में मिर्च भी 100 रुपए किलो के आसपास बिक रही है.

पढ़ें: बाजार में 200 रुपए किलो टमाटर, यहां मिल रहा 80 रुपए में, खरीदने उमड़े लोग

मंडियों में दाम में अंतरः थोक विक्रेताओं का कहना है कि मंडी में टमाटर के थोक के भाव 160 से 200 रुपए किलो है. जबकि रिटेल मंडियों में इसके भाव 200 से लेकर 240 रुपए किलो तक है. तलवंडी, महावीर नगर, विज्ञान नगर, स्टेशन, नयापुरा, बोरखेड़ा, रामपुरा और गलियों में फेरी लगाकर बेचने वाले विक्रेता 240 रुपए किलो के आसपास ही बेच रहे हैं. जबकि अन्य जगह पर यह 200 से 220 के आसपास बिक रहा है.

पढ़ें: Tomato News : NCCF ने पेटीएम समेत इन कंपनियों से किया करार, ओएनडीसी नेटवर्क से ₹70 किलो खरीदे टमाटर

आवक नहीं होने के चलते की गई बिक्री बंदः एनसीसीएफ के मैनेजर हर्षवर्धन का कहना है कि टमाटर की आवक कम हो गई है. इसके चलते उन्हें सस्ते टमाटर नहीं मिल पा रहे हैं. महाराष्ट्र में पानी गिर गया था. ऐसे हालातों के चलते टमाटर नहीं मिल रहे हैं. इस कारण से कोटा में एक-दो दिन से सप्लाई नहीं की जा सकी. वर्तमान में जयपुर में गाड़ी चल रही है. जैसे ही कोटा में माल उपलब्ध होगा, हमारे वाहन टमाटर बेचने लग जाएंगे. हमने कोटा में कई टन सस्ते टमाटर की 80-70 रुपए किलो में बिक्री की है. जबकि हमें टमाटर महंगे मिल रहे थे.

एनसीसीएफ का भी बढ़ गया था घाटाः एनसीसीएफ के जरिए केंद्र सरकार 70 से 80 रुपए किलो टमाटर कोटा में बेच रही थी. जबकि उन्हें करीब 120 से 125 रुपए प्रति किलो टमाटर मिल रहा था. इसके बाद टमाटर पर उनका करीब 45 रुपए किलो के आसपास घाटा हो रहा था. अब यह घाटा बढ़कर करीब 100 रुपए किलो हो गया है. क्योंकि टमाटर के दाम में बढ़ोतरी होकर यह 180 से 200 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.