ETV Bharat / state

कोटा: 48 घंटे पहले हुई बाघिन MT-2 की मौत, पेट पर थे चोट के निशान - Mukundra Tiger Reserve Kota

कोटा के मुकुंदरा टाइगर रिजर्व हिल्स में बाघिन MT-2 का सोमवार को शव मिला. वहीं मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में MT-2 बाघिन की मौत, वैटेनरी डॉक्टर के अनुसार 48 घंटे पहले ही हो गई थी.

Mukundra Tiger Reserve Kota
48 घंटे पहले हुई बाघिन MT-2 की मौत
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 9:50 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा). मुकुंदरा टाइगर रिजर्व हिल्स में बाघिन MT-2 का शव सोमवार को मिला. वहीं मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में MT-2 बाघिन की मौत वैटेनरी डॉक्टरों के मुताबिक 48 घंटे पहले होना बताया गया है.

48 घंटे पहले हुई बाघिन MT-2 की मौत

बता दें कि, यह बाघिन 82 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में बाघ MT-1 के साथ राह रही थी. इस MT-2 को मुकुंदरा टाईगर रिजर्व हिल्स में दिसम्बर 2018 में रणथंभौर अभ्यारण्य से मुकुंदरा में लाया गया था. जिसका शव 3 अगस्त को बहुत ही बुरी स्थिति में मुकुंदरा टाइगर रिजर्व के बेवड़ा तलाई में मिला. इस बाघिन ने कुछ महीनों पहले 2 शावको को भी जन्म दिया था.

बाघिन की मौत के बाद विभाग की ओर से अभी तक एक शावक की तलाश की गई है. अभी भी एक शावक विभाग की नजरों से दूर है. वहीं वेटनरी डॉक्टर के अनुसार शावक कमजोर बताया गया, साथ ही उसके कान में लकड़ी का टुकड़ा बताया. साथ ही डॉक्टर की ओर से उसका उपचार किया गया है. फिलहाल, उसकी स्थिति ठीक बताई जा रहा है.

पढ़ें- बाघिन MT-2 की मौत पर भड़के राजावत, अधिकारियों पर लगाया लापरवाही का आरोप

वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी राजीव गर्ग ने बताया कि बाघिन को मरे हुए, तकरीबन 48 घंटे हो गए. वहीं बाघिन के पेट पर चोट के निशान तो हैं, वहीं सिर पहले से इंजर्ड था. इसलिए वह पूरा ही खत्म हो गया. वहीं एक और वेटनरी डॉ. तेजेन्द्र सिंह ने बताया कि बाघिन के एक शावक को बरामद किया है. जो कमजोर हालात में था, जिसको फ्रूट थेरेपी दी गई है. वहीं उसके कान में लकड़ी का टुकड़ा निकला जहां घाव हो गया है, फिलहाल वह अब स्वस्थ है.

पढ़ें- कोटा: मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व को फिर लगा झटका, बाघिन MT-2 की हुई मौत

सोमवार सुबह 9 बजे मिली थी, मौत की सूचना

मुकुंदरा टाइगर रिजर्व हिल्स में 48 घंटे पहले हुई बाघिन MT 2 की मौत अधिकारीयों को सूचना सोमवार 9 बजे मिलना विभाग की मॉनिटरिंग पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है. जबकि बाघिन के गले मे रेडियो कोलर लगा हुआ है. कुछ दिनों पहले भी विभाग की लापरवाही के चलते 23 जुलाई को बाघ MT3 को मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में मौत हुई थी.

मुख्य वन संरक्षक कोटा आनंद मोहन ने बताया कि जब MT 2 बाघिन की मौत की खबर 9 बजे करीब आई थी. तब से ही बाघिन के शावकों की तलाश जारी थी. तो वहीं एक शावक तो मिल गया, लेकीन दूसरे शावक की अब भी तलाश जारी है. एक शावक जो मिला है, उसका इलाज करवाया गया है. वह थोड़ा कमजोर था.

मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक अरिंदम तोमर ने बताया कि बाघिन की मौत के बाद अब शावकों पर ध्यान दिया जा रहा है. एक शावक मिला है. दूसरे शावक के लिए घटना स्थल पर मॉनिटरिंग करवाई जा रही है. शावक मां के पास आ सकता है. बाघिन की मौत होना सभी तरह से जांच करवाई जा रही है.

रामगंजमंडी (कोटा). मुकुंदरा टाइगर रिजर्व हिल्स में बाघिन MT-2 का शव सोमवार को मिला. वहीं मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में MT-2 बाघिन की मौत वैटेनरी डॉक्टरों के मुताबिक 48 घंटे पहले होना बताया गया है.

48 घंटे पहले हुई बाघिन MT-2 की मौत

बता दें कि, यह बाघिन 82 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में बाघ MT-1 के साथ राह रही थी. इस MT-2 को मुकुंदरा टाईगर रिजर्व हिल्स में दिसम्बर 2018 में रणथंभौर अभ्यारण्य से मुकुंदरा में लाया गया था. जिसका शव 3 अगस्त को बहुत ही बुरी स्थिति में मुकुंदरा टाइगर रिजर्व के बेवड़ा तलाई में मिला. इस बाघिन ने कुछ महीनों पहले 2 शावको को भी जन्म दिया था.

बाघिन की मौत के बाद विभाग की ओर से अभी तक एक शावक की तलाश की गई है. अभी भी एक शावक विभाग की नजरों से दूर है. वहीं वेटनरी डॉक्टर के अनुसार शावक कमजोर बताया गया, साथ ही उसके कान में लकड़ी का टुकड़ा बताया. साथ ही डॉक्टर की ओर से उसका उपचार किया गया है. फिलहाल, उसकी स्थिति ठीक बताई जा रहा है.

पढ़ें- बाघिन MT-2 की मौत पर भड़के राजावत, अधिकारियों पर लगाया लापरवाही का आरोप

वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी राजीव गर्ग ने बताया कि बाघिन को मरे हुए, तकरीबन 48 घंटे हो गए. वहीं बाघिन के पेट पर चोट के निशान तो हैं, वहीं सिर पहले से इंजर्ड था. इसलिए वह पूरा ही खत्म हो गया. वहीं एक और वेटनरी डॉ. तेजेन्द्र सिंह ने बताया कि बाघिन के एक शावक को बरामद किया है. जो कमजोर हालात में था, जिसको फ्रूट थेरेपी दी गई है. वहीं उसके कान में लकड़ी का टुकड़ा निकला जहां घाव हो गया है, फिलहाल वह अब स्वस्थ है.

पढ़ें- कोटा: मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व को फिर लगा झटका, बाघिन MT-2 की हुई मौत

सोमवार सुबह 9 बजे मिली थी, मौत की सूचना

मुकुंदरा टाइगर रिजर्व हिल्स में 48 घंटे पहले हुई बाघिन MT 2 की मौत अधिकारीयों को सूचना सोमवार 9 बजे मिलना विभाग की मॉनिटरिंग पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है. जबकि बाघिन के गले मे रेडियो कोलर लगा हुआ है. कुछ दिनों पहले भी विभाग की लापरवाही के चलते 23 जुलाई को बाघ MT3 को मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में मौत हुई थी.

मुख्य वन संरक्षक कोटा आनंद मोहन ने बताया कि जब MT 2 बाघिन की मौत की खबर 9 बजे करीब आई थी. तब से ही बाघिन के शावकों की तलाश जारी थी. तो वहीं एक शावक तो मिल गया, लेकीन दूसरे शावक की अब भी तलाश जारी है. एक शावक जो मिला है, उसका इलाज करवाया गया है. वह थोड़ा कमजोर था.

मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक अरिंदम तोमर ने बताया कि बाघिन की मौत के बाद अब शावकों पर ध्यान दिया जा रहा है. एक शावक मिला है. दूसरे शावक के लिए घटना स्थल पर मॉनिटरिंग करवाई जा रही है. शावक मां के पास आ सकता है. बाघिन की मौत होना सभी तरह से जांच करवाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.