कोटा. जिले की कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने नकबजनी और वाहन चोरों की गैंग का खुलासा किया है. तीन बदमाश भी पुलिस हत्थे चढ़े हैं. पुलिस के मुताबिक, 22 मई की रात बाबा जी की समाधि स्थल नांता से एक कैमरा और डीवीआर मशीन चोरी हो गई है. इन्हीं चोरों ने तिजोरी तोड़ने की कोशिश की थी लेकिन वह नहीं टूटी.
पुलिस ने इस मामले में एक टीम गठित की थी जिसमें 3 संदिग्धों को थाने पर लाकर पूछताछ की गई. नकबजनी और वाहन चोरी की वारदातों को आरोपियों ने कबूल कर लिया है.
गिरफ्तार आरोपियों में एक का नाम ललित कुमार सुमन दूसरे का नम सत्यनारायण सुमन और तीसरे का नाम सुदामा योगी है. आरोपियों ने दो मोटरसाइकिल और अन्य चोरियां करना स्वीकार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है.
ये भी पढ़ें: शर्मसार! मौसी के बेटे ने अपहरण कर किया रेप, 24 घंटे तक बंधक बनाए रखा
वहीं इनमें गिरफ्तार आरोपी ललित कुमार सुमन के खिलाफ पहले से तीन मुकदमे केशोरायपाटन थाने में दर्ज हैं. इसके अलावा भी आरोपियों ने एक जगह से कूलर और दूसरे मकान में से नल और टोटियां चुराई थी. पुलिस का कहना है कि आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है. जिससे अन्य चोरी की वारदातें भी खुलने की संभावना है कि यह लोग आदतन अपराधी हैं.