ETV Bharat / state

कोटाः सांगोद नगर पालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने संभाला पदभार - सांगोद की खबर

कोटा के सांगोद में विधायक भरत सिंह की मौजूदगी में निवर्तमान पालिका अध्यक्ष देवकीनंदन राठौर ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष कविता गहलोत को कार्यभार सौंपा. इस अवसर पर खेल मैदान में आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आम लोग भी मौजूद रहे.

नवनिर्वाचित अध्यक्ष कविता गहलोत,Newly elected president Kavita Gehlot,  कोटा की खबर,  kota news
नगर पालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने ग्रहण किया अपना पदभार
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 11:34 AM IST

सांगोद (कोटा). नगर पालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष कविता गहलोत ने शनिवार को पालिका दफ्तर में पदभार ग्रहण किया. विधायक भरत सिंह की मौजूदगी में निवर्तमान पालिका अध्यक्ष देवकीनंदन राठौर ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष कविता गहलोत को कार्यभार सौंपा. इससे पूर्व यहां पालिका कार्यालय के सामने खेल मैदान पर आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आम लोग भी मौजूद रहे.

नगर पालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने ग्रहण किया अपना पदभार

समारोह को संबोधित करते हुए नवनियुक्त पालिका अध्यक्ष कविता गहलोत ने कहा कि कार्यालय में विभागीय काम से आने वाले लोगों को सम्मान मिले और उनकी समस्याओं का समाधान हो, इसके लिए पालिका बोर्ड पूरा प्रयास करेगा. पूर्व के पालिका बोर्ड ने कस्बे में जो कार्य करवाए है, उससे भी ज्यादा विकास करवाना मेरी प्राथमिकता रहेगी. इससे पूर्व विधायक भरत सिंह ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष का पुष्पगुच्छ भेंट कर शॉल ओढ़ाकर स्वागत और सम्मान किया. इसके बाद ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कुशलपाल सिंह और नगर अध्यक्ष और पार्षद राजेन्द्र गहलोत आदि ने विधायक समेत नवनिर्वाचित सभी पार्षदों का माल्यार्पण कर स्वागत किया.

पढ़ेंः प्रशासन ने नहीं दी अनुमति, शौर्य दिवस और गीता जयंती कार्यक्रम को किया स्थगित

मुख्य अतिथि विधायक भरत सिंह ने कहा कि नगर पालिका और पंचायतीराज जैसे चुनाव सहज नहीं होते. इन चुनावों में भाषणों का लाभ कम और नुकसान ज्यादा होता है. ऐसे में मैंने इन चुनावों से दूरी रखी. कांग्रेस का बोर्ड बना है तो हम बेहतर काम करेंगे. इसके बाद उन्होंने कहा कि हम दिखावा नहीं करते, सिर्फ काम करते है. जो पांच साल में नजर आएगा. नगरपालिका के नवनिर्वाचित बोर्ड के पदभार ग्रहण समारोह में पहुंचे सांगोद विधायक भरत सिंह ने लोगों को संबोधित इशारों-इशारों में बूंदी सांसद और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पर निशाना साधते हुए कहा कि चम्बल नदी के हैंगिंग ब्रिज पर टोल लगवाकर कोटा के लोगों को ठगा है.

पढ़ेंः पार्षदों का आमरण अनशन हुआ समाप्त, निर्माण कार्यों को करवाने का पालिका अध्यक्ष ने दिया आश्वासन

विधायक भरत सिंह ने कहा कि हैंगिंग ब्रिज पर टोल लगाने का कोई प्रस्ताव नहीं था लेकिन दिल्ली के सर्वोच्च पद पर जो बैठे हैं, उन लोगों ने कोटा की जनता को ठग लिया और हैंगिंग ब्रिज पर टोल लगा दिया. जबकि सही मायने में वहां तो लगना ही नहीं चाहिए था. ऐसे लोगों ने कोटा की जनता को ठगा है. वहीं, ऐसे ही लोग महाराणा प्रताप की प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे. ऐसे लोग है जो दिल्ली में बैठे हैं और बुनियादी सुविधाओं से क्षेत्र के लोगों को वंचित रख रहे हैं.

सांगोद (कोटा). नगर पालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष कविता गहलोत ने शनिवार को पालिका दफ्तर में पदभार ग्रहण किया. विधायक भरत सिंह की मौजूदगी में निवर्तमान पालिका अध्यक्ष देवकीनंदन राठौर ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष कविता गहलोत को कार्यभार सौंपा. इससे पूर्व यहां पालिका कार्यालय के सामने खेल मैदान पर आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आम लोग भी मौजूद रहे.

नगर पालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने ग्रहण किया अपना पदभार

समारोह को संबोधित करते हुए नवनियुक्त पालिका अध्यक्ष कविता गहलोत ने कहा कि कार्यालय में विभागीय काम से आने वाले लोगों को सम्मान मिले और उनकी समस्याओं का समाधान हो, इसके लिए पालिका बोर्ड पूरा प्रयास करेगा. पूर्व के पालिका बोर्ड ने कस्बे में जो कार्य करवाए है, उससे भी ज्यादा विकास करवाना मेरी प्राथमिकता रहेगी. इससे पूर्व विधायक भरत सिंह ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष का पुष्पगुच्छ भेंट कर शॉल ओढ़ाकर स्वागत और सम्मान किया. इसके बाद ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कुशलपाल सिंह और नगर अध्यक्ष और पार्षद राजेन्द्र गहलोत आदि ने विधायक समेत नवनिर्वाचित सभी पार्षदों का माल्यार्पण कर स्वागत किया.

पढ़ेंः प्रशासन ने नहीं दी अनुमति, शौर्य दिवस और गीता जयंती कार्यक्रम को किया स्थगित

मुख्य अतिथि विधायक भरत सिंह ने कहा कि नगर पालिका और पंचायतीराज जैसे चुनाव सहज नहीं होते. इन चुनावों में भाषणों का लाभ कम और नुकसान ज्यादा होता है. ऐसे में मैंने इन चुनावों से दूरी रखी. कांग्रेस का बोर्ड बना है तो हम बेहतर काम करेंगे. इसके बाद उन्होंने कहा कि हम दिखावा नहीं करते, सिर्फ काम करते है. जो पांच साल में नजर आएगा. नगरपालिका के नवनिर्वाचित बोर्ड के पदभार ग्रहण समारोह में पहुंचे सांगोद विधायक भरत सिंह ने लोगों को संबोधित इशारों-इशारों में बूंदी सांसद और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पर निशाना साधते हुए कहा कि चम्बल नदी के हैंगिंग ब्रिज पर टोल लगवाकर कोटा के लोगों को ठगा है.

पढ़ेंः पार्षदों का आमरण अनशन हुआ समाप्त, निर्माण कार्यों को करवाने का पालिका अध्यक्ष ने दिया आश्वासन

विधायक भरत सिंह ने कहा कि हैंगिंग ब्रिज पर टोल लगाने का कोई प्रस्ताव नहीं था लेकिन दिल्ली के सर्वोच्च पद पर जो बैठे हैं, उन लोगों ने कोटा की जनता को ठग लिया और हैंगिंग ब्रिज पर टोल लगा दिया. जबकि सही मायने में वहां तो लगना ही नहीं चाहिए था. ऐसे लोगों ने कोटा की जनता को ठगा है. वहीं, ऐसे ही लोग महाराणा प्रताप की प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे. ऐसे लोग है जो दिल्ली में बैठे हैं और बुनियादी सुविधाओं से क्षेत्र के लोगों को वंचित रख रहे हैं.

Intro:Body:सांगोद(कोटा)
मोतीलाल सुमन

लोकसभा अध्यक्ष ओर कोटा बूंदी सांसद ओम बिरला पर विधायक भरत सिंह ने बोला जुबानी हमला

बिरला को बताया ठग

दिल्ली में बैठे हैं और बुनियादी सुविधाओं से क्षेत्र के लोगों को वंचित रख रहे हैं : भरत सिंह

सांगोद नगर पालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष कविता गहलोत ने शनिवार को पालिका कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। विधायक भरत सिंह की मौजूदगी में निवर्तमान पालिका अध्यक्ष देवकीनंदन राठौर ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष गहलोत को कार्यभार सौंपा। इससे पूर्व यहां पालिका कार्यालय के सामने खेल मैदान पर आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आम लोग भी मौजूद रहे। यहां लोगों को सम्बोधित करते हुए नवनियुक्त पालिका अध्यक्ष गहलोत ने कहा कि कार्यालय में काम से आने वाले लोगों को सम्मान मिले और उनकी समस्याओं का समाधान हो, इसके लिए पालिका बोर्ड पूरा प्रयास करेगा। आम लोगों का सम्मान जनप्रतिनिधियों की पहली प्राथमिकता होगी। पूर्व के नगर पालिका बोर्ड ने कस्बे में जो कार्य करवाए है उससे भी ज्यादा विकास करवाना मैरी प्राथमिकता रहेगी। इससे पूर्व विधायक भरत सिंह ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष का पुष्पहार भेंट कर शॉल भेंटकर स्वागत एवं सम्मान किया। यहां ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कुशलपाल सिंह व नगर अध्यक्ष एवं पार्षद राजेन्द्र गहलोत आदि ने विधायक समेत नवनिर्वाचित सभी पार्षदों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि विधायक भरत सिंह ने कहा कि नगर पालिका और पंचायतीराज जैसे चुनाव सहज नहीं होते। इन चुनावों में भाषणों का लाभ कम और नुकसान ज्यादा होता है। ऐसे में मैंने इन चुनावों से दूरी रखी। कांग्रेस का बोर्ड बना है तो हम बेहतर काम करेंगे। जो विकास की सोच लिए आता है तो उसे नींद में भी काम के सपने आने चाहिए। आपको काम दिखेंगे तो आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि हम दिखावा नहीं करते सिर्फ काम करते है जो पांच साल में नजर आएगा।
नगरपालिका के नवनिर्वाचित बोर्ड के पदभार ग्रहण समारोह में सांगोद पहुंचे सांगोद विधायक भरत सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कोटा बूंदी सांसद व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि चम्बल नदी के हैंगिंग ब्रिज पर टोल लगाकर सांसद व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा के लोगों को ठगा है। विधायक भरत सिंह ने कहा कि हैंगिंग ब्रिज पर टोल लगाने का कोई प्रस्ताव नहीं था लेकिन दिल्ली के सर्वोच्च पद पर जो बैठे हैं उन लोगों ने कोटा की जनता को ठग लिया और हैंगिंग ब्रिज पर टोल लगा दिया जबकि सही मायने में वहां तो लगना ही नहीं चाहिए था। ऐसे लोगो ने कोटा की जनता को ठगा है। ओर ऐसे ही लोग महाराणा प्रताप की प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे। ऐसे हमारे सूरमा है जो दिल्ली में बैठे हैं और बुनियादी सुविधाओं से क्षेत्र के लोगों को वंचित रख रहे हैं।

बाईट भरत सिंह वर्तमान विद्यायक एवं पूर्व मंत्रीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.