कोटा. स्वराज एक्सप्रेस ट्रेन में हुई 1 करोड़ 70 लाख रुपए की डकैती के मामले में फरार चल रहे आरोपी तारसिंह को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी डकैती के बाद से ही सूरत में छिपा हुआ था और कपड़ा व्यापारियों के यहां काम करने लगा था.
बता दें कि वैष्णो देवी से मुंबई जाने वाली स्वराज एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहे गौतम शाह से बदमाशों ने एक करोड़ 70 लाख रुपए की लूट की थी. घटना के 4 दिन बाद ही कोटा जीआरपी पुलिस ने इस मामले में सफलता हासिल करते हुए कुछ बदमाशों को दबोच लिया था. जिनसे 1 करोड़ 69 लाख रुपए भी बरामद किए गए थे.
पढ़ें- कड़े फैसले नहीं, बातचीत से बनेगा कश्मीर : ब्रिगेडियर भगवान सिंह
वहीं पूरे मामले में जबर सिंह, तार सिंह, उत्तम राणा, गणपत सिंह और नरपत सिंह शामिल थे. जिसमें उत्तम राणा और गणपत सिंह को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. जीआरपी पुलिस की पूछताछ में सामने आया था कि इस घटना का मुख्य सूत्रधार जबर सिंह है लेकिन मुख्य अभियुक्त तार सिंह है. जिसने योजना बनाकर इस वारदात को अंजाम दिया. वारदात के बाद तार सिंह रुपयों से भरा बैग लेकर चलती ट्रेन से कूद गया था. और फरार चल रहा था. जिसे जीआरपी पुलिस ने सूरत क्राइम ब्रांच की मदद से गिरफ्तार कर लिया है.