ETV Bharat / state

अजमेरः पैदल जातरुओं को कार ने मारी टक्कर, 3 की मौत, 4 घायल - one dead 6 injured

ब्यावर के लालपुरा घाटे के समीप एक कार चालक ने लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए लसानिया मांडावास से रामदेवरा जा रहे करीब 7 जारतरुओं को टक्कर मार दी. जिसमें एक महिला की मौत हो गई. वही एक महिला गंभीर घायल हो गई है जिनका इलाज राजकीय अमृतकौर अस्पताल में चल रहा है.

car collided Jatrues, ब्यावर न्यूज स्टोरी, one dead 6 injured
author img

By

Published : Aug 17, 2019, 6:38 PM IST

Updated : Aug 17, 2019, 7:26 PM IST

ब्यावर (अजमेर). जिले के लालपुरा घाटे के समीप शनिवार को एक भीषण हादसा हो गया. बाबा रामदेव के दर्शन के लिए रामदेवरा जा रहे पैदल जातरुओं के जत्थे को एक कार ने टक्कर मार दी. जिसमें एक महीला की मौके पर ही मौत हो गई, वही एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गई.

रामदेवरा जा रहे 7 जातरुओं को कार ने मारी टक्कर

जानकारी के मुताबिक लसानिया मांडावास गांव के करीब 15 जातरुओं का जत्था शनिवार को बाबा रामदेव के दर्शन के लिए रामदेवरा जाने को अपने गांव से रवाना हुआ था. लेकिन लालपुरा घाटे के समीप पहूचंने पर पीछे से आ रहे अज्ञात कार चालक ने लापरवाह पूर्वक कार चलाते हुए जातरुओं को टक्कर मार दी. जिसमें 7 लोगो को गंभीर चोटे आई है. वहीं इस भीषण हादसे का शिकार हुई 50 वर्षीय महिला सुगरी ने मौके पर ही दम तोड दिया. एंबुलेंस और राहंगीरों की मदद से अन्य घायलों को राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है. जहां 18 वर्षीय पूजा की तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण उसे अजमेर के लिये रैफर कर दिया गया.

यह भी पढ़े: राजस्थान में बारिश से अब तक 35 की मौत, कई जिलों में बाढ़ के हालात

लालपुरा के समीप हुए इस हादसे में पतासी, हबीब, प्रेम, सायरी, कागज तथा पूजा घायल हुए है. पूजा की स्थिति नाजूक होने के कारण से उसे अजमेर रैफर कर दिया गया है. वही अन्य का इलाज अमृतकौर अस्पताल में जारी है. हादसे के बाद सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहूंची और मौका का मुआयना कर कार को जब्त कर लिया है. एकसिडेंट के बाद से ही कार चालर मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने अज्ञात फरार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

ब्यावर (अजमेर). जिले के लालपुरा घाटे के समीप शनिवार को एक भीषण हादसा हो गया. बाबा रामदेव के दर्शन के लिए रामदेवरा जा रहे पैदल जातरुओं के जत्थे को एक कार ने टक्कर मार दी. जिसमें एक महीला की मौके पर ही मौत हो गई, वही एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गई.

रामदेवरा जा रहे 7 जातरुओं को कार ने मारी टक्कर

जानकारी के मुताबिक लसानिया मांडावास गांव के करीब 15 जातरुओं का जत्था शनिवार को बाबा रामदेव के दर्शन के लिए रामदेवरा जाने को अपने गांव से रवाना हुआ था. लेकिन लालपुरा घाटे के समीप पहूचंने पर पीछे से आ रहे अज्ञात कार चालक ने लापरवाह पूर्वक कार चलाते हुए जातरुओं को टक्कर मार दी. जिसमें 7 लोगो को गंभीर चोटे आई है. वहीं इस भीषण हादसे का शिकार हुई 50 वर्षीय महिला सुगरी ने मौके पर ही दम तोड दिया. एंबुलेंस और राहंगीरों की मदद से अन्य घायलों को राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है. जहां 18 वर्षीय पूजा की तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण उसे अजमेर के लिये रैफर कर दिया गया.

यह भी पढ़े: राजस्थान में बारिश से अब तक 35 की मौत, कई जिलों में बाढ़ के हालात

लालपुरा के समीप हुए इस हादसे में पतासी, हबीब, प्रेम, सायरी, कागज तथा पूजा घायल हुए है. पूजा की स्थिति नाजूक होने के कारण से उसे अजमेर रैफर कर दिया गया है. वही अन्य का इलाज अमृतकौर अस्पताल में जारी है. हादसे के बाद सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहूंची और मौका का मुआयना कर कार को जब्त कर लिया है. एकसिडेंट के बाद से ही कार चालर मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने अज्ञात फरार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

Intro:एंकर- लालपुरा घाटे के समीप एक कार चालक ने लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए लसानिया मांडावास से रामदेवरा जा रहे करीब 7 जारुरुओं को टक्कर मार दी जिसमें एक महीला की मौत हो गई वही एक महिला गंभीर घायल हो गई। अन्य घायलों का राजकीय अमृतकौर अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार जब्त कर ली है।


ब्यावर के लालपुरा घाटे के समीप शनिवार को भीषण हादसा घटित हो गया। बाबा रामदेव के दर्शन हेतु रामदेवरा जा रहे पैदल जातरुओं के जत्थे को एक कार ने टक्कर मार दी जिसमें एक महीला की मौत हो गई वही एक महीला गंभीर रुप से घायल हो गई। घटनाक्रम के मुताबिक लसानिया मांडावास गांव के करीब 15 जातरुओं का जत्था शनिवार को बाबा रामदेव के दर्शन हेतु रामदेवरा जाने के लिये अपने गांव से रवाना हुआ। लालपुरा घाटे के समीप पहूचंने पर पीछे से आ रहे अज्ञात कार चालक ने लापरवाह पूर्वक कार चलाते हुए जातरुओं को टक्कर मार दी जिसमें 7 लोगो को गंभीर चोटे आई। इस दौरान भीषण हादसे का शिकार हुई 50 वर्षीय महिला सुगरी ने दम तोड दिया जिससे उसकी मौत हो गई। एंबुलेंस व राहंगीरों की मदद से अन्य घायलों को राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय भर्ती करवाया गया जहां 18 वर्षीय पूजा की तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण उसे अजमेर के लिये रैफर कर दिया गया।

बाईट-अर्जुन, यात्री

लालपुरा के समीप हुए हादसे में पतासी, हबीब, प्रेम, सायरी, कागज तथा पूजा घायल हुए। पूजा को अजमेर रैफर कर दिया गया है। वही अन्य का इलाज अमृतकौर अस्पताल में जारी है। हादसे के बाद सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहूंची और मौका मुआयना कर कार को जब्त कर लिया। पुलिस ने अज्ञात फरार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

स्लग-
रामदेवरा जा रहे 7 जातरुओं को कार ने मारी टक्कर, एक महिला की मौत
लालपुरा घाटे के समीप हुआ हादसाBody:कुलभूषण ब्यावरConclusion:
Last Updated : Aug 17, 2019, 7:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.