ब्यावर (अजमेर). जिले के लालपुरा घाटे के समीप शनिवार को एक भीषण हादसा हो गया. बाबा रामदेव के दर्शन के लिए रामदेवरा जा रहे पैदल जातरुओं के जत्थे को एक कार ने टक्कर मार दी. जिसमें एक महीला की मौके पर ही मौत हो गई, वही एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गई.
जानकारी के मुताबिक लसानिया मांडावास गांव के करीब 15 जातरुओं का जत्था शनिवार को बाबा रामदेव के दर्शन के लिए रामदेवरा जाने को अपने गांव से रवाना हुआ था. लेकिन लालपुरा घाटे के समीप पहूचंने पर पीछे से आ रहे अज्ञात कार चालक ने लापरवाह पूर्वक कार चलाते हुए जातरुओं को टक्कर मार दी. जिसमें 7 लोगो को गंभीर चोटे आई है. वहीं इस भीषण हादसे का शिकार हुई 50 वर्षीय महिला सुगरी ने मौके पर ही दम तोड दिया. एंबुलेंस और राहंगीरों की मदद से अन्य घायलों को राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है. जहां 18 वर्षीय पूजा की तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण उसे अजमेर के लिये रैफर कर दिया गया.
यह भी पढ़े: राजस्थान में बारिश से अब तक 35 की मौत, कई जिलों में बाढ़ के हालात
लालपुरा के समीप हुए इस हादसे में पतासी, हबीब, प्रेम, सायरी, कागज तथा पूजा घायल हुए है. पूजा की स्थिति नाजूक होने के कारण से उसे अजमेर रैफर कर दिया गया है. वही अन्य का इलाज अमृतकौर अस्पताल में जारी है. हादसे के बाद सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहूंची और मौका का मुआयना कर कार को जब्त कर लिया है. एकसिडेंट के बाद से ही कार चालर मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने अज्ञात फरार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.