कोटा. शहर के गुमानपुरा थाना एरिया में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़ित बच्ची के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है. पुलिस भी इस मामले में पड़ताल में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार कोटडी एरिया के सरकारी सुलभ शौचालय में 10 वर्षीय बच्ची सुबह शौच के लिए गई थी, तभी वहां पुरुष शौचालय में मौजूद एक युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. बच्ची ने इसका विरोध जताया और युवक के हाथ पर काटते हुए उसके चुंगल से बच निकली. साथ ही बच्ची तुरंत भागते हुए सहमी स्थिति में अपने घर पर पहुंच गई.
जहां पर उसने आपबीती अपने परिजनों को सुनाई. इसके बाद परिजन भी सुलभ कांप्लेक्स पहुंचे. इसके बाद परिजन हिम्मत दिखाते हुए गुमानपुरा थाने पहुंचे. जहां पर आरोपी गजेंद्र भोई के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज करा दिया है. पुलिस ने भी गजेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे.