कोटा. शहर के विज्ञान नगर थाना इलाके में एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग से गिरने से संदिग्ध अवस्था में एक कोचिंग छात्र की मौत हुई है. मृतक छात्र कर्नाटक के बेंगलुरु निवासी 22 वर्षीय नासिर पुत्र मोहम्मद हाशिम है. छात्र नीट का एग्जाम 7 मई को दिया था. ऐसे में पुलिस आत्महत्या की आशंका ज्यादा जता रही हैं. हालांकि, इस संबंध में पूरी जांच की बात भी कह रही है.
नासिर ने नीट यूजी की परीक्षा दी थी. उसका सेंटर भी जयपुर आया था और जयपुर से वह एग्जाम देकर सोमवार को ही वापस कोटा पहुंचा था. जिसके बाद सोमवार देर रात करीब 11 बजे यह घटना हुई है.
विज्ञान नगर थाने के एएसआई अमरचंद का कहना हैं कि रोड नंबर 1 पर सुवालका का बिल्डिंग का मामला है. देर रात को 11 बजे हमें सूचना मिली थी. कोचिंग छात्र को लेकर बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड एमबीएस अस्पताल गए थे. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया और शव को मोर्चरी में रखवा दिया है.
एएसआई अमरचन्द के अनुसार, नासिर अपने दोस्त सुजीत के साथ इंद्र विहार में रहता था. वहां पर इनका रेंट पूरा हो गया था. ऐसे दोनों अपने दूसरे दोस्तों के पास में सुवालका बिल्डिंग के फ्लैट 1003 में शिफ्ट हो गए थे. जहां पर 5 मई से यह रह रहे थे. जबकि इनके मित्र 1 मई से इस बिल्डिंग में रह रहे हैं. हालांकि, एएसआई अमरचंद ने गिरने की संभावना कम जताई है. उनका कहना हैं कि कूदने का ही मामला सामने आ रहा है. यह छात्र 10 वें माले से गिरा है.
पढ़ें : Woman Dies By Suicide: प्रेमी से शादी के एक माह बाद विवाहिता ने की खुदकुशी
नासिर ने निजी कोचिंग से नीट यूजी 2023 की तैयारी की थी. उसकी क्लासेस काफी समय पहले ही पूरी हो गई थी. जिसके बाद उसने साथ में ही को जयपुर जाकर परीक्षा भी दे दी थी. जयपुर से 8 मई सोमवार को ही वापस आया था और सोमवार की रात को ही 11 बजे की हादसा हुआ है.
पुलिस इस संबंध में अब यह जांच पड़ताल कर रही है कि नासिर खुद गिरा है या फिर उसने आत्महत्या की है. नासिर ड्रॉपर बैच का स्टूडेंट है, वह पहले भी नीट यूजी की परीक्षा दे चुका है. नासिर के पिता को इस संबंध में सूचना दे दी गई है. साथ ही उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम और आगे की कार्रवाई की जाएगी.