कोटा. जिले के एमबीएस अस्पताल में लगातार तीन दिन से चोरियां हो रही हैं.अस्पताल में शनिवार रविवार और अब सोमवार की रात चोरी हो गई. यहां से चोर सोमवार देर रात दो एसी की आउटर यूनिट को खोल कर ले गए.
जबकि पूरी रात नयापुरा थाना पुलिस ने एमबीएस अस्पताल में गश्त की थी. अस्पताल में पिछले 3 दिन से हो रही चोरियों में स्टोर में रखे महंगे सामान,ऑपरेशन थिएटर और आईसीयू में इस्तेमाल होने वाले समान और एसी की आउटर यूनिट तक चोरी हो चुकी है.
वहीं लगातार तीन दिन से हो रही चोरियों में अभी तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है और दूसरी तरफ अस्पताल प्रबंधन भी सुरक्षा व्यवस्था के ऊपर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. अस्पताल प्रबंधन ने इन चोरियों के बारे में नयापुरा थाने में शिकायतें भी दे दी है, लेकिन पुलिस भी इस मामले में कुछ नहीं कर पाई है.