ETV Bharat / state

NEET UG 2023: MCC आयोजित कर रहा स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड, 5 नवंबर तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 31, 2023, 4:13 PM IST

नीट यूजी 2023 के सफल कैंडिडेट्स के लिए एमसीसी एक विशेष स्ट्रे वैकेंसी राउंड का आयोजन करेगी. इसके रजिस्ट्रेशन 5 नवंबर से शुरू होंगे.

NEET UG 2023
नीट यूजी 2023

कोटा. मेडिकल काउंसलिंग कमिटी एक स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड नीट यूजी 2023 के सफल कैंडिडेट्स के लिए आयोजित कर रही है. जिनके जरिए उन्हें देश भर के मेडिकल कॉलेज, डेंटल और नर्सिंग कॉलेज में प्रवेश मिलेगा. इसके लिए मंगलवार को ही मेडिकल काउंसलिंग ने एक रिवाइज स्पेशल स्ट्रे वेकेंसी राउंड की घोषणा की है. जिसके लिए अनुमति भी न्यायालय से मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर और एमसीसी ने ली है. इसके लिए आज से ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

निजी कोचिंग संस्थान के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा के अनुसार सुप्रीम कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद एमसीसी ने यह प्रक्रिया शुरू की है. इसके रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कुछ देर में शुरू हो जाएगा. इसमें कैंडिडेट वही एलिजिबल हैं, जिनके पास अभी ना तो कोई ऑल इंडिया कोटा या स्टेट काउंसलिंग से मेडिकल सीट अलॉट है. इसके अलावा एमसीसी के थर्ड या उसके बाद के स्ट्रे वैकेंसी राउंड में सीट अलॉट या जॉइन कर चुके कैंडिडेट्स भी एलजीबेल नहीं हैं. सीट मैट्रिक्स एमसीसी वेबसाइट पर जारी करेगा. एमसीसी सभी स्टेट को कैंडिडेट्स को एलॉटेड सीट का डाटा शेयर करेगा. ताकि स्टेट की जो काउंसलिंग है, उसमें पार्टिसिपेट नहीं कर पाएंगे.

पढ़ें: NEET UG 2024 का सिलेबस जारी, नई शिक्षा नीति के तहत किए गए ये महत्वपूर्ण बदलाव

पारिजात मिश्रा ने बताया कि जिस तरह से ऑल इंडिया कोटा (AIQ) का शेड्यूल सेंट्रल काउंसलिंग के लिए जारी किया गया है. इसी तरह से स्टेट की काउंसलिंग प्रक्रिया सभी राज्य जारी करेंगे. यह प्रक्रिया 7 से 10 नवंबर के बीच खत्म करनी है. इसके लिए एमसीसी 7 नवंबर को सभी कोर्स में AIQ के जरिए एलॉटेड कैंडीडेट्स की लिस्ट स्टेट काउंसलिंग बॉडीज को उपलब्ध करवा देगी, ताकि सभी कैंडीडेट्स स्पेशल स्ट्रे वेकेंसी राउंड में पार्टिसिपेट नहीं कर पाएंगे. साथ ही पूरा प्रोसेस 15 नवम्बर के पहले खत्म करना है.

पढ़ें: SC NEET PG candidate: नीट पीजी के लिए OCI कार्ड धारक छात्रा को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जानें क्या है मामला

दिवाली की छुट्टियां इस शेड्यूल में पड़ सकती हैं भारी: जिस समय यह काउंसलिंग का प्रोसेस नवंबर महीने में चल रहा होगा इस दौरान दीपावली और छठ पूजा का त्यौहार भी होगा. ऐसे में अभ्यर्थियों को काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पहुंचना भी चुनौती भरा होगा. ट्रेनों में रिजर्वेशन और ट्रैवलिंग की कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. जिस तरह से स्ट्रे वैकेंसी राउंड इस साल हुआ था, उसमें समय कम मिला था. इसके चलते भी कैंडिडेट्स को असुविधाओं का सामना करना पड़ा था और कई कैंडिडेट समय से पहुंच भी नहीं पाए थे. इसके चलते एलॉटेड मेडिकल सीट ज्वाइन नहीं कर पाए थे.

यह रहेगा शेड्यूल:

  1. 31 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच में रजिस्ट्रेशन
  2. 1 नवंबर से 5 नवंबर के बीच चॉइस फिलिंग और लॉकिंग
  3. 6 और 7 नवंबर को सीट अलॉटमेंट का प्रोसेस
  4. 7 नवंबर को सीट एलॉटमेंट रिजल्ट
  5. 8 से 15 नवंबर के बीच कॉलेज में जॉइनिंग

कोटा. मेडिकल काउंसलिंग कमिटी एक स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड नीट यूजी 2023 के सफल कैंडिडेट्स के लिए आयोजित कर रही है. जिनके जरिए उन्हें देश भर के मेडिकल कॉलेज, डेंटल और नर्सिंग कॉलेज में प्रवेश मिलेगा. इसके लिए मंगलवार को ही मेडिकल काउंसलिंग ने एक रिवाइज स्पेशल स्ट्रे वेकेंसी राउंड की घोषणा की है. जिसके लिए अनुमति भी न्यायालय से मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर और एमसीसी ने ली है. इसके लिए आज से ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

निजी कोचिंग संस्थान के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा के अनुसार सुप्रीम कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद एमसीसी ने यह प्रक्रिया शुरू की है. इसके रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कुछ देर में शुरू हो जाएगा. इसमें कैंडिडेट वही एलिजिबल हैं, जिनके पास अभी ना तो कोई ऑल इंडिया कोटा या स्टेट काउंसलिंग से मेडिकल सीट अलॉट है. इसके अलावा एमसीसी के थर्ड या उसके बाद के स्ट्रे वैकेंसी राउंड में सीट अलॉट या जॉइन कर चुके कैंडिडेट्स भी एलजीबेल नहीं हैं. सीट मैट्रिक्स एमसीसी वेबसाइट पर जारी करेगा. एमसीसी सभी स्टेट को कैंडिडेट्स को एलॉटेड सीट का डाटा शेयर करेगा. ताकि स्टेट की जो काउंसलिंग है, उसमें पार्टिसिपेट नहीं कर पाएंगे.

पढ़ें: NEET UG 2024 का सिलेबस जारी, नई शिक्षा नीति के तहत किए गए ये महत्वपूर्ण बदलाव

पारिजात मिश्रा ने बताया कि जिस तरह से ऑल इंडिया कोटा (AIQ) का शेड्यूल सेंट्रल काउंसलिंग के लिए जारी किया गया है. इसी तरह से स्टेट की काउंसलिंग प्रक्रिया सभी राज्य जारी करेंगे. यह प्रक्रिया 7 से 10 नवंबर के बीच खत्म करनी है. इसके लिए एमसीसी 7 नवंबर को सभी कोर्स में AIQ के जरिए एलॉटेड कैंडीडेट्स की लिस्ट स्टेट काउंसलिंग बॉडीज को उपलब्ध करवा देगी, ताकि सभी कैंडीडेट्स स्पेशल स्ट्रे वेकेंसी राउंड में पार्टिसिपेट नहीं कर पाएंगे. साथ ही पूरा प्रोसेस 15 नवम्बर के पहले खत्म करना है.

पढ़ें: SC NEET PG candidate: नीट पीजी के लिए OCI कार्ड धारक छात्रा को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जानें क्या है मामला

दिवाली की छुट्टियां इस शेड्यूल में पड़ सकती हैं भारी: जिस समय यह काउंसलिंग का प्रोसेस नवंबर महीने में चल रहा होगा इस दौरान दीपावली और छठ पूजा का त्यौहार भी होगा. ऐसे में अभ्यर्थियों को काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पहुंचना भी चुनौती भरा होगा. ट्रेनों में रिजर्वेशन और ट्रैवलिंग की कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. जिस तरह से स्ट्रे वैकेंसी राउंड इस साल हुआ था, उसमें समय कम मिला था. इसके चलते भी कैंडिडेट्स को असुविधाओं का सामना करना पड़ा था और कई कैंडिडेट समय से पहुंच भी नहीं पाए थे. इसके चलते एलॉटेड मेडिकल सीट ज्वाइन नहीं कर पाए थे.

यह रहेगा शेड्यूल:

  1. 31 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच में रजिस्ट्रेशन
  2. 1 नवंबर से 5 नवंबर के बीच चॉइस फिलिंग और लॉकिंग
  3. 6 और 7 नवंबर को सीट अलॉटमेंट का प्रोसेस
  4. 7 नवंबर को सीट एलॉटमेंट रिजल्ट
  5. 8 से 15 नवंबर के बीच कॉलेज में जॉइनिंग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.