ETV Bharat / state

Kota Special: इस बार युवाओं के हाथ में शहर के विकास की डोर, इन चेहरों पर रहेंगी सबकी नजर

author img

By

Published : Nov 22, 2020, 6:20 PM IST

कोटा ( Kota Nagar Nigam Election 2020 ) में इस बार शहर के विकास की डोर युवाओं के हाथ में होगी. इस बार नगर निगम चुनाव में 150 पार्षदों में सबसे ज्याद युवा चेहरे शामिल हैं. शहर में पहले एक नगर निगम में केवल 65 पार्षद चुने जाते थे. इस बार 150 पार्षद उत्तर और दक्षिण दो नगर निगम में चुनकर पहुंचे हैं.

kota nagar nigam election 2020, youth councilors story, rajasthan news
इस बार नगर निगम चुनाव में 150 पार्षदों में सबसे ज्याद युवा चेहरे शामिल हैं.

कोटा. कोटा ( Kota Nagar Nigam Election 2020 ) में इस बार शहर के विकास की डोर युवाओं के हाथ में होगी. इस बार नगर निगम चुनाव में 150 पार्षदों में सबसे ज्याद युवा चेहरे शामिल हैं. शहर में पहले एक नगर निगम में केवल 65 पार्षद चुने जाते थे. इस बार 150 पार्षद उत्तर और दक्षिण दो नगर निगम में चुनकर पहुंचे हैं. इनमें से आधे से ज्यादा वार्डों पर युवा ही काबिज हुए हैं, जिनकी उम्र 40 साल से कम है.

कोटा में इस बार शहर के विकास की डोर युवाओं के हाथ में होगी.

इस बार ज्यादातर युवा ही नगर निगम का प्रतिनिधित्व करेंगे. इन 150 पार्षदों में 82 पार्षद ऐसे हैं, जिनकी उम्र 40 से कम है. वहीं, कोटा के 150 पार्षदों की औसत उम्र 40 ही है, जबकि कोटा उत्तर में यह 41 और दक्षिण में 39 है. इसी तरह नगर निगम कोटा दक्षिण और उत्तर के 150 वार्डों में 140 चेहरे ऐसे हैं, जो पहली बार ही अपने वार्डों से जीतकर नगर निगम पहुंचे हैं. युवा पार्षदों ने अपने वार्डों की समस्या के बारे में विचार करना शुरू कर दिया है. वह दावा कर रहे हैं कि वार्डों को स्मार्ट व आदर्श बनाएंगे. साफ सफाई के साथ ही नगर निगम से जुड़े सभी छोटे बड़े कामों को प्राथमिकता से निपटाएंगे. वहीं, रोड लाइट, नाली, पटान समस्याओं को भी दूर करेंगे.

kota nagar nigam election 2020, youth councilors story, rajasthan news
पार्षदों की उम्र का ग्राफ

इन युवा चेहरों पर रहेंगी नजर

नगर निगम कोटा उत्तर दक्षिण में 13 पार्षद ऐसे हैं, जो 25 साल से कम उम्र के हैं. इन पर ही अब सभी की नजर रहेगी. इनमें कोटा उत्तर के वार्ड नंबर 12 रवि मीणा, वार्ड नंबर 17 से इना मीणा वार्ड, नंबर 22 से गुंजन कुमार, वार्ड नंबर 25 से फैजल बैग, वार्ड नंबर 28 से पूजा सुमन, वार्ड नंबर 45 से हिना बानो शामिल हैं. वार्ड नंबर 6 से नितिन धारवाल, वार्ड नंबर 7 से सोनू भील, वार्ड वार्ड नंबर 34 से आसमा खान, वार्ड नंबर 47 से सेलिना, वार्ड नंबर 52 से भगवती कुमारी, वार्ड नंबर 22 से शिवांगिनी सोनी व वार्ड नंबर 75 से नवीन यादव जीते है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान एसीबी की बड़ी कार्रवाई, पांच लाख की रिश्वत लेते रिटायर्ड RAS रंगे हाथों गिरफ्तार

भाजपा के नंदकिशोर सबसे सीनियर

कोटा नगर निगम में सबसे कम उम्र के पार्षदों की बात की जाए तो वार्ड नंबर 22 से गुंजन कुमार और 25 से फैजल बैग है. दोनों की उम्र केवल 21 साल है. सबसे उम्रदराज पार्षदों की बात की जाए तो वार्ड नंबर 6 से भाजपा के नंदकिशोर 69 वर्षीय हैं, जो कि जीत कर आए हैं. इसके अलावा कोटा उत्तर में ही वार्ड नंबर 62 से 67 वर्षीय बद्रीलाल और वार्ड नंबर 3 से 65 वर्षीय जमुना बाई भी जीती है. कोटा दक्षिण में महज 65 वर्ष से ज्यादा उम्र के एक ही पार्षद है, जो कि वार्ड नंबर 30 से जीते हुए मोहनलाल नंदवाना है, उनकी उम्र की 65 वर्ष की है.

यह भी पढ़ें: भरतपुर-धौलपुर जाट आरक्षण मामला: केंद्र को रिकमेंडेशन लेटर भेजेगी गहलोत सरकार, लेकिन आंदोलन सही नहीं: विश्वेंद्र सिंह

चार बार मंडा, तीन बार राजवंशी जीते

लगातार जीतने वाले पार्षदों की बात की जाए तो गोपालराम मंडा वार्ड नंबर 78 से इस बार चुनकर आए हैं. वह लगातार चौथी बार नगर निगम में पार्षद बने हैं. इसी तरह से वार्ड नंबर 71 से जीतने वाले विवेक राजवंशी भी तीसरी बार पार्षद बने हैं. कोटा उत्तर नगर निगम में दूसरी बार पूर्व नेता प्रतिपक्ष अनिल सुवालका वार्ड 51 और राकेश पुटरा वार्ड नंबर 50 से जीते हैं. कोटा उत्तर की मेयर मंजू मेहरा भी 2009 में पार्षद रही थी. कोटा दक्षिण से दोबारा पार्षद बनने वालों में वार्ड नंबर 31 से ओम गुंजल, 13 से शमा परवीन, 26 से योगेंद्र खींची और 32 से आरडी वर्मा दोबारा पार्षद बने हैं.

कोटा. कोटा ( Kota Nagar Nigam Election 2020 ) में इस बार शहर के विकास की डोर युवाओं के हाथ में होगी. इस बार नगर निगम चुनाव में 150 पार्षदों में सबसे ज्याद युवा चेहरे शामिल हैं. शहर में पहले एक नगर निगम में केवल 65 पार्षद चुने जाते थे. इस बार 150 पार्षद उत्तर और दक्षिण दो नगर निगम में चुनकर पहुंचे हैं. इनमें से आधे से ज्यादा वार्डों पर युवा ही काबिज हुए हैं, जिनकी उम्र 40 साल से कम है.

कोटा में इस बार शहर के विकास की डोर युवाओं के हाथ में होगी.

इस बार ज्यादातर युवा ही नगर निगम का प्रतिनिधित्व करेंगे. इन 150 पार्षदों में 82 पार्षद ऐसे हैं, जिनकी उम्र 40 से कम है. वहीं, कोटा के 150 पार्षदों की औसत उम्र 40 ही है, जबकि कोटा उत्तर में यह 41 और दक्षिण में 39 है. इसी तरह नगर निगम कोटा दक्षिण और उत्तर के 150 वार्डों में 140 चेहरे ऐसे हैं, जो पहली बार ही अपने वार्डों से जीतकर नगर निगम पहुंचे हैं. युवा पार्षदों ने अपने वार्डों की समस्या के बारे में विचार करना शुरू कर दिया है. वह दावा कर रहे हैं कि वार्डों को स्मार्ट व आदर्श बनाएंगे. साफ सफाई के साथ ही नगर निगम से जुड़े सभी छोटे बड़े कामों को प्राथमिकता से निपटाएंगे. वहीं, रोड लाइट, नाली, पटान समस्याओं को भी दूर करेंगे.

kota nagar nigam election 2020, youth councilors story, rajasthan news
पार्षदों की उम्र का ग्राफ

इन युवा चेहरों पर रहेंगी नजर

नगर निगम कोटा उत्तर दक्षिण में 13 पार्षद ऐसे हैं, जो 25 साल से कम उम्र के हैं. इन पर ही अब सभी की नजर रहेगी. इनमें कोटा उत्तर के वार्ड नंबर 12 रवि मीणा, वार्ड नंबर 17 से इना मीणा वार्ड, नंबर 22 से गुंजन कुमार, वार्ड नंबर 25 से फैजल बैग, वार्ड नंबर 28 से पूजा सुमन, वार्ड नंबर 45 से हिना बानो शामिल हैं. वार्ड नंबर 6 से नितिन धारवाल, वार्ड नंबर 7 से सोनू भील, वार्ड वार्ड नंबर 34 से आसमा खान, वार्ड नंबर 47 से सेलिना, वार्ड नंबर 52 से भगवती कुमारी, वार्ड नंबर 22 से शिवांगिनी सोनी व वार्ड नंबर 75 से नवीन यादव जीते है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान एसीबी की बड़ी कार्रवाई, पांच लाख की रिश्वत लेते रिटायर्ड RAS रंगे हाथों गिरफ्तार

भाजपा के नंदकिशोर सबसे सीनियर

कोटा नगर निगम में सबसे कम उम्र के पार्षदों की बात की जाए तो वार्ड नंबर 22 से गुंजन कुमार और 25 से फैजल बैग है. दोनों की उम्र केवल 21 साल है. सबसे उम्रदराज पार्षदों की बात की जाए तो वार्ड नंबर 6 से भाजपा के नंदकिशोर 69 वर्षीय हैं, जो कि जीत कर आए हैं. इसके अलावा कोटा उत्तर में ही वार्ड नंबर 62 से 67 वर्षीय बद्रीलाल और वार्ड नंबर 3 से 65 वर्षीय जमुना बाई भी जीती है. कोटा दक्षिण में महज 65 वर्ष से ज्यादा उम्र के एक ही पार्षद है, जो कि वार्ड नंबर 30 से जीते हुए मोहनलाल नंदवाना है, उनकी उम्र की 65 वर्ष की है.

यह भी पढ़ें: भरतपुर-धौलपुर जाट आरक्षण मामला: केंद्र को रिकमेंडेशन लेटर भेजेगी गहलोत सरकार, लेकिन आंदोलन सही नहीं: विश्वेंद्र सिंह

चार बार मंडा, तीन बार राजवंशी जीते

लगातार जीतने वाले पार्षदों की बात की जाए तो गोपालराम मंडा वार्ड नंबर 78 से इस बार चुनकर आए हैं. वह लगातार चौथी बार नगर निगम में पार्षद बने हैं. इसी तरह से वार्ड नंबर 71 से जीतने वाले विवेक राजवंशी भी तीसरी बार पार्षद बने हैं. कोटा उत्तर नगर निगम में दूसरी बार पूर्व नेता प्रतिपक्ष अनिल सुवालका वार्ड 51 और राकेश पुटरा वार्ड नंबर 50 से जीते हैं. कोटा उत्तर की मेयर मंजू मेहरा भी 2009 में पार्षद रही थी. कोटा दक्षिण से दोबारा पार्षद बनने वालों में वार्ड नंबर 31 से ओम गुंजल, 13 से शमा परवीन, 26 से योगेंद्र खींची और 32 से आरडी वर्मा दोबारा पार्षद बने हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.