रामगंजमंडी (कोटा). कोरोना महामारी से पूरा देश बेहाल है. वहीं दिहाड़ी मजदूरों पर खाने पीने का संकट न हो इस पर सरकार भी पूरी व्यवस्था में है. ऐसे में कई भामाशाह भी भरपूर सहयोग दे रहें है. लेकिन चालसाज इस महामारी के चलते हेराफेरी करने से बाज नहीं आ रहे.
रामगंजमंडी नगर पालिका का एक मामला सामने आया है. जहां नगर पालिका के निर्माण ठेकेदार प्रियांशु जैन पर भामाशाहों के सहयोग से आए आटे के बैग की हेराफेरी करने का आरोप लगा है.
ये पढ़ेंः ईटीवी भारत ने किया रियलिटी चेक, हवा होती दिखी जयपुर की सड़कों पर सोशल डिस्टेंसिंग
बता दें कि गुरुवार को नगर पालिका में सफाई कर्मचारियों के लिये आये जूते को बदलवाने के लिए गाड़ी कोटा जाना था. इस गाड़ी में जूतों के बोरों के नीचे आटे के तकरीबन 100 बेग दबाकर ले जाने का मामले कि सूचना पर गाड़ी को पुलिस ने रुकवाया. वहीं गाड़ी में आटे के बैग को देख पुलिस गाड़ी रामगंजमंडी थाने लेकर आई.
गाड़ी के ड्राइवर शेरू खान से जब इस मामले में पूछताछ कि तो उसने बताया कि नगर पालिका प्रियांशु जैन ने गाड़ी में आटे के पैकेट लोड़ करवाए है. गाड़ी को पालिका के भंडार गृह के बाहर खड़ा करवाकर आटे के पैकेट लोड करवाए गए है.
ये पढ़ेंः SPECIAL: पैरों में पड़ गए छाले फिर भी Corona को हराने का ठाना है...
इस मामले में रामगंजमंडी सीआई हरीश भारती ने बताया कि नगर पालिका की गाड़ी में आटे के कट्टे ले जाने सूचना मिली थी. इसकी जानकारी पुलिस नेपालिका अधिकारी को दी. जिसके बाद अधिकारी फोन कर गाड़ी को थाने में बुलाया. जांच में जुत्तों के बोरों के नीचे आटे के बेग मीले है.
वहीं गाड़ी के ड्राइवर से पूछताछ में पता चला कि पालिका के गोदाम से आटे के कट्टे भरवाए गए. साथ ही इनको कोटा के अनंतपुरा में उतारा जाना था. वहीं इस मामले को लेकर अभी जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.