ETV Bharat / state

बहू ने ससुर शांति धारीवाल को बताया बूढ़ा शेर, वीडियो जमकर हो रहा वायरल - शांति धारीवाल को बताया बूढ़ा शेर

Ekta Dhariwal Viral Video, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का प्रचार करने गईं उनकी बहू एकता धारीवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो धारीवाल को बूढ़ा शेर कहती हुई नजर आ रही हैं. यह वीडियो बुधवार शाम को रंग तालाब स्थित नई बस्ती में प्रचार के दौरान का है.

Shanti Dhariwal daughter in law ekta dhariwal
शांति धारीवाल की बहू ने उनको बताया बूढ़ा शेर
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 16, 2023, 12:09 PM IST

Updated : Nov 16, 2023, 3:15 PM IST

शांति धारीवाल की बहू ने उनको बताया बूढ़ा शेर

कोटा. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 का प्रचार अभियान प्रदेश में जोर-शोर से चल रहा है. इस क्रम में सभी राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशियों का प्रचार कर रहे हैं. प्रत्याशी भी क्षेत्र में भ्रमण कर व जनसभा आयोजित कर मतदाताओं से वोटों की गुहार लगा रहे हैं. प्रत्याशियों के परिजन भी उनके साथ प्रचार में जुटे हैं. इन सबके बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कोटा उत्तर के प्रत्याशी शांति धारिवाल की पुत्रवधू उन्हें बूढ़ा शेर कहती नजर आईं.

किसी को भी डरने की जरूरत नहीं : प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को कांग्रेस की अंतिम लिस्ट में कोटा उत्तर से चुनावी मैदान में उतारा गया है. उनकी पुत्रवधू एकता धारीवाल भी उनके प्रचार के लिए जुटी हैं. वह अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर प्रचार कर रही हैं. इस बीच वो धारीवाल का प्रचार करने के लिए बुधवार शाम को रंग तालाब स्थित नई बस्ती में गई थीं, जहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है. आधी रात को भी अगर कोई उन्हें फोन करेगा, तो वो मौके पर आप लोगों को बचाने के लिए पहुंच जाएंगी.

एकता के साथ ये सारी माताएं, बहनें और लोग खड़े हुए हैं. किसी को भी डरने और चिंता करने की जरूरत नहीं है. हमारे ऊपर हमारा बाप शांति धारीवाल बैठा हुआ है. इसके बाद फिल्मी अंदाज में बोलते हुए एकता धारीवाल ने कहा कि आपने सुना होगा, टाइगर जिंदा है. यह टाइगर वापस आएगा. शेर कभी अपनी जगह नहीं छोड़ता है. शेर बुड्ढा हो जाता है, लेकिन शेर तो शेर ही रहता है.

पढ़ें : भाजपा प्रत्याशी पर शांति धारीवाल ने लगाए गंभीर आरोप, प्रहलाद गुंजल बोले- धारीवाल हिस्ट्रीशीटर के साथ घूम रहे

हॉट सीट है कोटा उत्तर : बता दें कि कोटा उत्तर विधानसभा सीट प्रदेश की हॉट सीट है. यहां पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल भारतीय जनता पार्टी से चुनावी मैदान में हैं. उनके सामने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल चुनाव लड़ रहे हैं.

शांति धारीवाल की बहू ने उनको बताया बूढ़ा शेर

कोटा. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 का प्रचार अभियान प्रदेश में जोर-शोर से चल रहा है. इस क्रम में सभी राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशियों का प्रचार कर रहे हैं. प्रत्याशी भी क्षेत्र में भ्रमण कर व जनसभा आयोजित कर मतदाताओं से वोटों की गुहार लगा रहे हैं. प्रत्याशियों के परिजन भी उनके साथ प्रचार में जुटे हैं. इन सबके बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कोटा उत्तर के प्रत्याशी शांति धारिवाल की पुत्रवधू उन्हें बूढ़ा शेर कहती नजर आईं.

किसी को भी डरने की जरूरत नहीं : प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को कांग्रेस की अंतिम लिस्ट में कोटा उत्तर से चुनावी मैदान में उतारा गया है. उनकी पुत्रवधू एकता धारीवाल भी उनके प्रचार के लिए जुटी हैं. वह अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर प्रचार कर रही हैं. इस बीच वो धारीवाल का प्रचार करने के लिए बुधवार शाम को रंग तालाब स्थित नई बस्ती में गई थीं, जहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है. आधी रात को भी अगर कोई उन्हें फोन करेगा, तो वो मौके पर आप लोगों को बचाने के लिए पहुंच जाएंगी.

एकता के साथ ये सारी माताएं, बहनें और लोग खड़े हुए हैं. किसी को भी डरने और चिंता करने की जरूरत नहीं है. हमारे ऊपर हमारा बाप शांति धारीवाल बैठा हुआ है. इसके बाद फिल्मी अंदाज में बोलते हुए एकता धारीवाल ने कहा कि आपने सुना होगा, टाइगर जिंदा है. यह टाइगर वापस आएगा. शेर कभी अपनी जगह नहीं छोड़ता है. शेर बुड्ढा हो जाता है, लेकिन शेर तो शेर ही रहता है.

पढ़ें : भाजपा प्रत्याशी पर शांति धारीवाल ने लगाए गंभीर आरोप, प्रहलाद गुंजल बोले- धारीवाल हिस्ट्रीशीटर के साथ घूम रहे

हॉट सीट है कोटा उत्तर : बता दें कि कोटा उत्तर विधानसभा सीट प्रदेश की हॉट सीट है. यहां पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल भारतीय जनता पार्टी से चुनावी मैदान में हैं. उनके सामने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल चुनाव लड़ रहे हैं.

Last Updated : Nov 16, 2023, 3:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.