सांगोद (कोटा). बेरोकटोक चल रहे जुए के कारोबार पर बुधवार को सांगोद पुलिस ने सख्ती दिखाई. पुलिस ने उजाड़ नदी की पुलिया के पास बड़े पैमाने पर चल रहे जुए के कारोबार का भांडाफोड़ करते हुए मौके से 17 लोगों को जुआ (Sangod Police arrested gamblers) खेलते पकड़ा. पकड़े गए लोगों के पास से 67 हजार रुपए से अधिक की नकद राशि बरामद की गई है.
उल्लेखनीय है कि यहां बेरोकटोक चल रहे जुए के अवैध कारोबार को लेकर पुलिस को आए दिन शिकायत मिल रही थी. बुधवार को मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली की उजाड़ नदी के पास एक चाय की गुमटी के पीछे बड़े पैमाने पर युवकों को जुआ खिलाया जा रहा है. सूचना पर कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर व एडीशनल एसपी पारस जैन के निर्देशानुसार पुलिस उपअधीक्षक रामेश्वर परिहार के नेतृत्व में सांगोद थानाधिकारी राजेश सोनी व अन्य पुलिसकर्मियों ने मौके पर दबिश दी.
पढ़ें: Online Fraud in Jodhpur : रिटायर्ड बैंक कर्मी के साथ Online ठगी, खाते से डेढ़ लाख रुपये पार
पुलिस की दबिश से जुआरियों में हड़कंप मच गया. सांगोद पुलिस ने 17 जुआरियों को किया गिरफ्तार. थानाधिकारी राजेश सोनी ने बताया कि कार्रवाई में अफसार, भवानीशंकर माली, गौतम वाल्मिकी, मोहम्मद अजहर, नदीम मिर्जा, हंसराज नागर, तालीब मिर्जा, रियाज खान, पवन गौतम, आशिक खान, अरशद, शकील, मोहम्मद इमरान, बृजराज सिंह, आजम खान, ओमप्रकाश खंगार व शाहिद को गिरफ्तार किया. इनके पास से 67,090 रुपए बरामद किए.