सांगोद (कोटा). जिले के सांगोद विधानसभा क्षेत्र में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक सफाई कर्मी को इसलिए पीटा जा रहा है कि उस पर कथित रूप से गोवंश को घसीटकर ले जाने का आरोप है.
जानकारी के अनुसार सांगोद की बपावर रोड स्थित सेन कॉलोनी में शनिवार दोपहर एक बजे करीब को एक गोवंश की मौत हो गई थी. लोगों की सूचना पर मृत मवेशी को उठाने के लिए एक ठेकेदार मौके पर पहुंचा और शव को ट्रैक्टर-ट्रॉली के पीछे बांधकर कथित रूप से घसीटता हुआ ले जाने लगा.
इस पर लोग भड़क उठे और हंगामा कर दिया. इसी बीच वहां से गुजर रहे सांगोद नगर पालिका अध्यक्ष देवकीनंदन राठौर भी भीड़ देख रुके. आरोप है कि घटनाक्रम जानने के बाद पालिका अध्यक्ष ने ठेकेदार को जमकर पीटा. उन पर गाली-गलौच का भी आरोप है. इस घटनाक्रम का वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद क्षेत्र में भारी हंगामा भी देखने को मिला.
पढ़ेंः सलमान खान ने वन्यजीव संरक्षण का कार्य किया, अवार्ड मिलना चाहिए: कांग्रेस विधायक भरत सिंह
जिस सफाईकर्मी को पीटा गया उसने बताया कि...
'मैं गाय को बांध कर ले जा रहा था. वहां मौजूद लोगों ने पहले वीडियो बनाया और चेयरमैन को फोन कर दिया. जिसके बाद चेयरमैन वहां आ गए और मेरे साथ थप्पड़ों और रस्सी से मारपीट शुरू कर दी. '
उधर घटना के विरोध में वाल्मीकि समाज में आक्रोश फैल गया. जिसके चलते वीडियो की सीडी बनवाकर लोग थाने पहुंचे और पालिका चेयरमैन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. इस दौरान लोगों ने थाना परिसर में भी हंगामा किया और चेयरमैन से माफी मांगने की मांग पर अड़ गए. जिसके बाद पुलिस के आश्वासन पर लोग माने और मामला शांत हुआ. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. वहीं नगरपालिका चेयरमैन ने अभी तक कोई पक्ष मीडिया के समक्ष नहीं रखा है.