सांगोद (कोटा). जिले के सांगोद में रविवार को भाजपा देहात की ओर से आयोजित जिला स्तरीय प्रबुद्धजन सम्मेलन में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी की मौजूदगी में ही हंगामा हो गया. यहां अचानक मंच पर बोलने पहुंचे एक वरिष्ठ (BJP Conference in Sangod kota) कार्यकर्ता को कुछ पदाधिकारियों ने बोलने से रोक दिया. यह बात मौजूद भाजपा के एक खेमे से जुड़े कार्यकर्ताओं को इतनी नागवार गुजरी की उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया.
करीब आधे घंटे तक कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया और नारेबाजी की. बाद में पूर्व प्रदेशध्यक्ष को मंच संचालन कर अनुशासन की सीख (BJP ruckus in Sangod kota) देकर कार्यकर्ताओं को शांत करना पड़ा. जानकारी के अनुसार वरिष्ठ कार्यकर्ता दिनेश गौतम ने मंच पर पहुंचकर अपनी बात बोलनी चाही. लेकिन मंच पर मौजूद कुछ पदाधिकारियों ने उन्हें टोकते हुए नीचे जाने को कहा. इस बात पर यहां मौजूद भाजपा के कई कार्यकर्ता अपनी कुर्सियों से उठ गए तथा हंगामा करने लगे. कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की.
पढ़ें. राजस्थान यूनिवर्सिटी में हंगामा, छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
अचानक हुए घटनाक्रम से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी हतप्रभ रह गए. मंच पर मौजूद पदाधिकारियों ने काफी समझाइश की, लेकिन कार्यकर्ता (BJP ruckus in Sangod) नहीं माने. कार्यक्रम में मौजूद भाजपा कार्यकर्ता भी खेमों में बंटकर आपस में ही उलझने लगे. कई कार्यकर्ताओं में नोंकझोंक तो कई कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की भी हुई. इसी बीच पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने माइक पर आकर कार्यकर्ताओं को शांत करने का प्रयास किया. पूर्व विधायक हीरालाल नागर ने भी मंच पर पहुंचकर समझाइश की. काफी देर तक समझाइश के बाद कार्यकर्ता शांत हुए.