रामगंजमंडी (कोटा). जिले के मोड़क थाना क्षेत्र NH-52 पर शुक्रवार को ट्रक और बाइक में जोरदार भिड़ंत (Road Accident in Kota) हो गई. भिड़ंत के बाद बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद रोड के दोनों तरफ जाम लग गया.
घटना की सूचना मिलने पर मोड़क थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को मोड़क सीएचसी पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया और दूसरे युवक का प्राथमिक उपचार कर झालावाड़ रेफर कर दिया. दोनों युवक देवलीखुर्द निवासी बताए जा रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें- Road Accident in Barmer : कार और ट्रक में भिड़ंत, 3 लोग गंभीर घायल
मोड़क पुलिस ने बताया कि NH-52 पर दो युवक बाइक से दरा अमाजर के तरफ जा रहे थे. तभी तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर (Road Accident in Kota) मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक चालक राहुल ट्रक के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, दूसरा बाइक सवार युवक हरीश गंभीर घायल हो गया, जिसे सीएचसी मोड़क से प्रथमिक उपचार कर झालावाड़ रेफर कर दिया गया. वहीं, दोनों युवक देवलीखुर्द निवासी बताए जा रहे हैं. मोड़क पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.