कोटा. राजस्थान विधानसभा चुनाव में रामगंजमंडी विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक मदन दिलावर एक बार फिर चुने गए हैं. मदन दिलावर ने अपने नजदीकी कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र राजोरिया को 18,422 वोटों से शिकस्त दी है. दिलावर को खुद 103,504 वोट मिले, जबकि महेंद्र राजोरिया 85,082 वोट मिले हैं.
दिलावर ने जीत के बाद जेडीबी कॉलेज में मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम जब विपक्ष में थे, तब हुए अत्याचार व अनाचारों की समीक्षा हमारी सरकार में की जाएगी. धारीवाल के सेकुलर फोर्सेज से भाजपा की जीत वाले बयान पर उन्होंने कहा कि संविधान में सेकुलर नाम का शब्द नहीं है. कांग्रेस गलत बात करती है.
विधायक दिलावर का कहना है कि उनकी जीत रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र की जनता और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की है. इसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा है कि जो पात्र लोग आवास योजना से छूट गए हैं, उन सभी को छत व मकान दिया जाएगा. खाद्य सुरक्षा से छूटे लोगों को खाद्य सुरक्षा से जोड़ा जाएगा.
मंत्री बनने के सवाल पर यह बोले दिलावर : मदन दिलावर से नई सरकार में मंत्री बनने के विषय पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह फैसला मुख्यमंत्री का विशेष अधिकार होता है कि उनके मंत्रिमंडल में कौन-कौन शामिल हो. इस बार भी ऐसा ही होगा. दिलावर से उनके खिलाफ बिना हत्या हुए हत्या का मुकदमा दर्ज किए जाने के मामले के बारे में पूछा गया था. इस पर उन्होंने जवाब दिया - " मैं समझता हूं कि मेरे खिलाफ 302 का मुकदमा मूर्ख लोगों ने दर्ज किया था, जिन्होंने इस बारे में सलाह दी थी वो तो महामूर्ख थे.
छठी बार विधायक बने हैं मदन दिलावर : रामगंजमंडी सीट से मदन दिलावर दूसरी बार विधायक चुने गए हैं. इससे पहले वो चार बार लगातार बारां जिले की अटरू सीट से विधायक रहे हैं. साल 1992, 1995, 1998 और 2003 में वो यहां से विधायक चुने गए थे. साल 2008 में उन्हें हार मिली थी. इसके बाद 2013 में पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था. साथ ही 2018 में रामगंजमंडी से मौका दिया था, जहां वो चुनाव जीतकर विधायक बने थे. मदन दिलावर 1998 और 2003 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में मंत्री रहे हैं. दूसरी तरफ रामगंजमंडी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की 2008 के बाद लगातार चौथी जीत है.