ETV Bharat / state

गंदगी और सफाई व्यवस्था को लेकर ये क्या बोल गए विधायक दिलावर, वीडियो वायरल - रामगंजमंडी वायरल वीडियो

कोटा के रामगंजमंडी में विधायक की सेवा संकल्प पद यात्रा के दौरान वार्डों में स्वच्छता अभियान को लेकर लोगों को तल्ख अंदाज में डांटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं लोगों की ओर से विधायक के सफाई को लेकर इस पहल को सराहा भी जा रहा है.

madan dilawar's video viral on social media ramganjmandi MLA madan dilawar madan dilawar viral video, मदन दिलावर का वायरल वीडियो
author img

By

Published : Oct 8, 2019, 11:03 AM IST

रामगंजमंडी (कोटा). उपखंड क्षेत्र में इन दिनों विधायक मदन दिलावर की सेवा संकल्प पद यात्रा चल रही है. इसी कड़ी में मदन दिलावर ने नगर के कई वार्डों का दौरा भी किया. इस दौरान स्वच्छता अभियान में साफ सफाई को लेकर विधायक के लोगों को तल्ख अंदाज में डांटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विधायक का वीडियो वायरल

वीडियो में रामगंजमंडी विधायक वार्ड संख्या 24 में आम लोगों से कई तल्ख शब्द बोलते नजर आ रहे हैं. साथ ही अमर्यादित शब्द भी बोलते हुए उन्हें स्वच्छता को लेकर डांटते नजर आ रहे है. वहीं शहरवासियों के साथ मिलकर शहर में सफाई अभियान को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.

ये पढें: सीएम गहलोत का बड़ा बयान, कहा - प्राइवेट हॉस्पिटल मरीजों को लूट रहे हैं, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं पैसा कमाने के लिए नहीं सेवा करने के लिए होती है

कुछ इस अंदाज में बोलते नजर आए विधायक

वायरल वीडियो के मुताबिक विधायक दिलावर वार्ड संख्या 24 में एक वार्ड वासी को साफ-सफाई के लिए डांटते हुए बोल रहे है कि अगर आप लोग खुद से सफाई नहीं रखेंगे तो इस इलाके में नगरपालिका की कचरे की गाड़ी नहीं आएगी. इस पर एक निवासी ने कहा कि तो फिर हम लोग कचरा कहां डालेंगे ? जिसपर विधायक तल्ख अंदाज में यहां तक बोलते दिखे कि मुझे नहीं पता. अपने घर में डाल लो. विधायक के इस तल्ख अंदाज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

रामगंजमंडी (कोटा). उपखंड क्षेत्र में इन दिनों विधायक मदन दिलावर की सेवा संकल्प पद यात्रा चल रही है. इसी कड़ी में मदन दिलावर ने नगर के कई वार्डों का दौरा भी किया. इस दौरान स्वच्छता अभियान में साफ सफाई को लेकर विधायक के लोगों को तल्ख अंदाज में डांटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विधायक का वीडियो वायरल

वीडियो में रामगंजमंडी विधायक वार्ड संख्या 24 में आम लोगों से कई तल्ख शब्द बोलते नजर आ रहे हैं. साथ ही अमर्यादित शब्द भी बोलते हुए उन्हें स्वच्छता को लेकर डांटते नजर आ रहे है. वहीं शहरवासियों के साथ मिलकर शहर में सफाई अभियान को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.

ये पढें: सीएम गहलोत का बड़ा बयान, कहा - प्राइवेट हॉस्पिटल मरीजों को लूट रहे हैं, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं पैसा कमाने के लिए नहीं सेवा करने के लिए होती है

कुछ इस अंदाज में बोलते नजर आए विधायक

वायरल वीडियो के मुताबिक विधायक दिलावर वार्ड संख्या 24 में एक वार्ड वासी को साफ-सफाई के लिए डांटते हुए बोल रहे है कि अगर आप लोग खुद से सफाई नहीं रखेंगे तो इस इलाके में नगरपालिका की कचरे की गाड़ी नहीं आएगी. इस पर एक निवासी ने कहा कि तो फिर हम लोग कचरा कहां डालेंगे ? जिसपर विधायक तल्ख अंदाज में यहां तक बोलते दिखे कि मुझे नहीं पता. अपने घर में डाल लो. विधायक के इस तल्ख अंदाज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Intro:रामगंजमंडी/कोटा
उपखण्ड क्षेत्र के रामगंजमंडी नगर पालिका में विधायक मदन दिलावर की चल रही सेवा संकल्प पद यात्रा में नगर के वार्डो में दौरे पर चल रहे वही स्वच्छता अभियान में कर रहे साफ सफाई में विधायक मदन दिलावर की दादा गिरी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वाइरल हो रहा है Body:रामगंजमंडी/कोटा
उपखण्ड क्षेत्र के रामगंजमंडी नगर पालिका में विधायक मदन दिलावर की चल रही सेवा संकल्प पद यात्रा में नगर के वार्डो में दौरे पर चल रहे वही स्वच्छता अभियान में कर रहे साफ सफाई में विधायक मदन दिलावर की दादा गिरी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वाइरल हो रहा है वीडियो में रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर वार्ड नः 24 मे आमजन से अप शब्द बोलने व दादा गिरी दिखाने का ये विडियो बनाया गया है। वही विधायक को एक तरफ तो शहर वासी साथ देकर सफाई अभियान को सफल बनाने में लगे है ।तो दूसरी तरफ विधायक की दादा गिरी नजर आ रही हे। तो दूसरी ओर वीडियो में विधायक दिलावर की यह दादागिरी सफाई व्यवस्था को लेकर नजर आई है।Conclusion:रामगंजमंडी/कोटा
उपखण्ड क्षेत्र के रामगंजमंडी नगर पालिका में विधायक मदन दिलावर की चल रही सेवा संकल्प पद यात्रा में नगर के वार्डो में दौरे पर चल रहे वही स्वच्छता अभियान में कर रहे साफ सफाई में विधायक मदन दिलावर की दादा गिरी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वाइरल हो रहा है
विज्ववल- विधायक दादागिरी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.