रामगंजमंडी (कोटा). उपखंड क्षेत्र में इन दिनों विधायक मदन दिलावर की सेवा संकल्प पद यात्रा चल रही है. इसी कड़ी में मदन दिलावर ने नगर के कई वार्डों का दौरा भी किया. इस दौरान स्वच्छता अभियान में साफ सफाई को लेकर विधायक के लोगों को तल्ख अंदाज में डांटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में रामगंजमंडी विधायक वार्ड संख्या 24 में आम लोगों से कई तल्ख शब्द बोलते नजर आ रहे हैं. साथ ही अमर्यादित शब्द भी बोलते हुए उन्हें स्वच्छता को लेकर डांटते नजर आ रहे है. वहीं शहरवासियों के साथ मिलकर शहर में सफाई अभियान को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.
कुछ इस अंदाज में बोलते नजर आए विधायक
वायरल वीडियो के मुताबिक विधायक दिलावर वार्ड संख्या 24 में एक वार्ड वासी को साफ-सफाई के लिए डांटते हुए बोल रहे है कि अगर आप लोग खुद से सफाई नहीं रखेंगे तो इस इलाके में नगरपालिका की कचरे की गाड़ी नहीं आएगी. इस पर एक निवासी ने कहा कि तो फिर हम लोग कचरा कहां डालेंगे ? जिसपर विधायक तल्ख अंदाज में यहां तक बोलते दिखे कि मुझे नहीं पता. अपने घर में डाल लो. विधायक के इस तल्ख अंदाज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.