कोटा. मतदान खत्म होने के बाद रामनारायण मीणा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने अपनी जीत का दावा किया. साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गलत नीतियों के कारण कांग्रेस और उन्हें वोट मिला है.
कांग्रेस प्रत्याशी मीणा ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि जीत के प्रतिशत का दावा तो वे नहीं कर सकते, लेकिन कांग्रेस अच्छे वोटों से कोटा-बूंदी लोकसभा सीट पर जीत रही है.
मीणा ने आगे कहा कि कोटा की यह सीट ही नहीं पूरे राजस्थान में बीजेपी से कांग्रेस आगे रहेगी. यह निष्कर्ष मैंने निकाला है. मीणा ने कहा कि कांग्रेस को इसलिए लोगों ने मैंडेट दिया है, क्योंकि देश में भ्रष्टाचार बहुत है. गरीब और किसान आत्महत्या कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी के राज में हाड़ौती में ऐसा पहली बार हुआ है. कोटा के उद्योग धंधे भाजपा के राज में बंद हो गए हैं. किसान के ऊपर भी जीएसटी लगा हुआ है. इसीलिए किसान और मजदूर भाजपा से दूर चला गया और उसने कांग्रेस को अपना वोट दिया है. उन्होंने कहा कि जो मोदी सरकार की नीतियां हैं वहीं उन्हें लेकर डूबेगी.