कोटा. कांग्रेस कार्यालय पर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया. वहीं जरूरतमंदों के लिए करीब 110 यूनिट रक्त इकट्ठा किया गया. इस कार्यक्रम में आई यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय कोर्डिनेटर ने राजीव गांधी के विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि राजीव जी की जयंती पर पूरे युवाओ में जोश देखने को मिल रहा है.
यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय कोर्डिनेटर इशिता सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि मोहित गौतम और भानु सिंह के नेतृत्व में जो स्वर्गीय राजीव गांधी जी की 75वीं वर्षगांठ पर ब्लड डोनेशन केम्प का आयोजन रखा है, वह एक सराहनीय कदम है जिससे जरूरतमंदों को ब्लड की कमी को दूर किया जा सकता है. वहीं आज पूरे देश मे युवाओ ने ब्लड देकर भारत को एक प्रगतिशील देश बनाने का कार्य किया.
उन्होंने सन्देश देते हुए कहा कि महात्मा गांधी के बाद जो राजीव गांधी का एक संदेश था कि पूरे देश मे शांति बनी रहें. इसी सपना को पूरा करने के लिए युवा आगे आये है और ब्लड डोनेट किया है जो देश के काम आ तकें.
यह भी पढ़े: राजीव गांधी की 75वीं जंयती समारोह का आयोजन, गहलोत से लेकर सचिन पायलट रहे मौजूद
वहीं इस कार्यक्रम में शहर जिला अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी, पूर्व जिला अध्यक्ष गोविंद शर्मा, पार्षद दिलीप पाठक और युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.
वहीं बारां में भी धूम-धाम से मनाया गया राजीव गांधी की जयन्ती
अंता (बारां). जिले के अंता ब्लॉक में कोंग्रेस कमेठी द्वारा बालाजी की बगीची में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती मनाई गई. इस बैठक में कोंग्रेस नेताओं द्वारा राजीव गांधी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा देश हित मे किये गए विकास कार्यो का बखान किया गया.
यह भी पढ़े: ...यही वजह थी कि गांधी आश्रम व्यवस्था पर जोर देते थे
बैठक में कॉंग्रेस ब्लाक अध्यक्ष सोहनलाल, सुमन देवी, शंकर मालव, मनोज त्यागी, भरत लाल सैनी, बिरधी लाल सुमन, मोहनलाल सुमन, भंवरलाल सुमन रामप्रसाद गोड़ संदीप शर्मा, विरम देव मीणा, शिवराज सिंह, प्रेम गोचर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे. बता दे कि कार्यक्रम के पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए गए.