कोटा. बीजेपी नेता और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ कोटा आए (Rajendra Rathore Kota Visit) हैं. उन्होंने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत की. जिसमें उन्होंने गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. इसके साथ ही उन्होंने सौम्या गुर्जर (Somya Gurjar) के मामले में हाईकोर्ट के फैसले पर कहा कि उन्हें न्याय व्यवस्था पर पूरा विश्वास है. फैसले की कॉपी लेकर उसका अध्ययन करने के बाद ही आगे शीर्ष अदालत निश्चित तौर पर जाएंगे.
दिलावर बोले-धारीवाल और गहलोत हाड़ौती के दुश्मन
राठौड़ के मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा के प्रदेश महामंत्री व विधायक मदन दिलावर, संदीप शर्मा, शहर जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी रामबाबू और देहात जिला अध्यक्ष मुकुट नागर सहित कई नेता मौजूद रहे. विधायक दिलावर ने इस दौरान कहा कि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल कोटा के कोचिंग को भी खत्म करना चाह रहे हैं क्योंकि सरकार जयपुर में कोचिंग हब बना रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि पहले कोटा से आईआईटी जोधपुर ले गए हैं और इस बार ऐसा ही षड्यंत्र सरकार बना रही है. मुझे लगता है कि हाड़ौती से सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehot) और शांति धारीवाल दोनों की दुश्मनी है.
डीसीसी के नए खुले ताले, बीजेपी लगातार संगठन की बैठक कर रही
राठौड़ ने कहा कि कोरोना काल में BJP ने 556 वर्चुअल बैठकें कोविड-19 में की है और अब जब कोरोना की दूसरी लहर हल्की हुई है, तब संगठनात्मक चर्चाओं के वरिष्ठ नेता जिलों में भेजे जा रहे हैं. इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के दफ्तरों के ताले भी नहीं खुले हैं.
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए नहीं है गंभीर
कोटा स्मार्ट सिटी (Kota Smart City) कॉन्टेस्ट के पहले राउंड में ही बाहर हो गया है. इस पर राठौड़ ने कहा कि कोटा का नया स्वरूप देने का दावा करने वाले प्रदेश के आवासन एवं प्रशासन मंत्री शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) स्मार्ट सिटी के लिए गंभीर नहीं है.
यह भी पढ़ें. डिस्कॉम औसत बिल की आड़ में उपभोक्ताओं से वसूली का धंधा चला रहा है: राजेंद्र राठौड़
केईडीएल को भगाने का क्या हुआ
राठौड़ ने कहा कि बिजली कंपनी केईडीएल को बाहर का रास्ता दिखाने के वादा यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल भूल गए है. फिक्स और फ्यूल चार्ज के नाम पर प्रदेश में 28 फीसदी दरें बढ़ी है. एक बार फिर 60 पैसे से जो चार्ज बढ़ाने की तैयारी है. भाजपा में यह 35 पैसा था. कांग्रेस इसे 57 पैसे तक ले आई है.
महंगी बिजली खरीदकर किया घोटाला
प्राइवेट बिजली उत्पादन कंपनियों से 2600 करोड रुपए की महंगी बिजली खरीदी है. अन्य प्रदेशों ने साढ़े तीन रुपए यूनिट तो राजस्थान में 5 रुपए 95 पैसे यूनिट की खरीद हुई. इसके चलते राज्य की बिजली उत्पादन कंपनियां 88 हजार करोड़ के कर्जे में आ गई है.
चिरंजीवी योजना में नहीं मिल रहा लाभ
सरकार के बार-बार भी ऐलान करने के बाद चिरंजीवी योजना में निजी अस्पतालों में निशुल्क उपचार लोगों को नहीं मिल रहा है. वैश्विक महामारी ब्लैक फंगस (Black fungus) के मरीजों को भी एंफोटरइसिन बी इंजेक्शन सरकार नहीं दिला पा रही है. आम आदमी किल्लत महसूस कर रहा है.
यह भी पढ़ें. शह-मात का खेलः शेखावत समर्थकों के पुतला दहन पर आग बबूला हुए जोशी, बोले- नादानी कर रहे केंद्रीय मंत्री
रिश्वत के मामले में गिरफ्तार हुए प्रतीक झाझड़िया का जोधपुर के किस नेता से संबंध
राठौड़ ने कहा कि इंडियन पोस्टल सर्विस के अधिकारी प्रतीक झाझड़िया को केंद्र सरकार से प्रार्थना करके प्रतिनियुक्ति पर बुलाया है. उन्हें सरकार ने श्रम विभाग में आयुक्त और एसएलडीसी का एमडी बनाया है. ACB की कार्रवाई ने सिद्ध कर दिया है कि श्रम विभाग में मंथली का खेल चल रहा है. यह किसकी सिफारिश से राजस्थान में आए हैं. पहली बार इंडियन पोस्टल सर्विस के अधिकारी को ऐसे पद पर बैठाया है. उनके चर्चाओं में तार जोधपुर के बड़े कांग्रेस नेता से भी जुड़े हैं.
आईपीएस सत्यवीर और लक्ष्मणगढ़ पर भी उठाए सवाल
राठौड़ ने कहा कि भरतपुर के पूर्व आईजी लक्ष्मण गौड़ का दलाल प्रमोद शर्मा रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया उसके मुकदमें भी एसीबी ने दर्ज किए हैं. यह प्रमाणित है कि हर थाने से बंधी हुई जा रही थी. यह चौथ वसूली की रकम इस मामले के मुख्य किरदार आईपीएस लक्ष्मण गौड़ के पास जा रही थी, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. साथ ही उन्होंने कहा कि कोटा में हंसते रहते हुए सत्यवीर सिंह प्राप्त हुए थे, अब उदयपुर रेंज आईजी बने हुए हैं. यह पहला मौका है कि कोई आईजी रेंज स्तर का अधिकारी एसीबी कोर्ट में पेशी के लिए आता है. बर्खास्त हुए पुलिस निरीक्षक जोधाराम गुर्जर की वापस नियुक्ति होना और माइंस विभाग के ज्वाइंट सेक्रेटरी बीडी कुमावत के ट्रैप होने के बाद भी प्रॉसीक्यूशन की स्वीकृति नहीं देना, सरकार की कार्यशैली को दर्शा रही है.
अपराधियों के खिलाफ नहीं हो रही कार्रवाई
जनवरी से मई तक इस साल 83054 मामले दर्ज हुए हैं, इनमें से महज 40 फीसद 26612 चालान पेश हुए हैं. वहीं 22826 मामलों में एफआर लगा दी गई है. जबकि 33616 मामले लंबित है. पिछले साल इसी दौर से यह 19 फीसदी बढ़ गए हैं. महिला अपराध में 38 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. महिला अपराधों में दहेज, हत्या, दुष्कर्म, महिला उत्पीड़न, बलात्कार व छेड़छाड़ के 15414 मामले दर्ज हुए हैं. अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की पेंडेंसी 52 फीसदी बढ़ गई है.
यह भी पढ़ें. सौम्या गुर्जर का निलंबन सरकार का सही फैसला था, हाईकोर्ट ने लगाई मुहर : महेश जोशी
बिजली घरों को बंद करने पर की आलोचना
राठौड़ ने कहा कि भाजपा के शासन में जमीन बिजली घरों के दो यूनिटों को बंद करने की बात आई थी तब कांग्रेस में काफी आलोचना की थी, लेकिन अब उसी रास्ते पर चल रही है. इन इकाइयों को बंद होना विकास को रोकने के समान है. साथ ही यहां से जोधपुर जाना और बड़ा दुर्भाग्य है. दिलावर ने कहा कि अगर थर्मल की यूनिटों को बंद करेंगे तो बेरोजगारी बढ़ेगी, ऐसे में कोटा को झटका लगेगा. इन इकाइयों को गर्मी से करना है, तो पुनर्निर्माण भी कोटा में ही किया जाए.