सांगोद (कोटा). सांगोद क्षेत्र के बपावर थाना में कार्यरत एक हेड कांस्टेबल ने बीती रात को करीब एक बजे शराब के नशे में धुत्त होकर सड़क पर बवाल खड़ा कर दिया. हेड कांस्टेबल शराब के नशे में इतना धुत था कि उसे कुछ नजर नहीं आ रहा था. नशे की हालत में हेड कांस्टेबल ने अपनी भड़ास वहां खड़ी बाइकों पर निकाली. उसने लाठी मारकर चार बाइकों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके साथ ही बाइक मालिकों के साथ भी मारपीट की. इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बना लिया. अब वही वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
जानकारी के अनुसार बीती रात को एक बजे करीब बपावर निवासी सत्यनारायण कुशवाह, दीपक पोटर, नोशाद पठान, अंकित शर्मा, राकेश कुशवाह व गुलशन किसी कार्यक्रम से घर लौट रहे थे. घर जाने से पहले सभी चाय पीने के लिए चाय की दुकान पर रुक गए. इसी बीच 12 बजकर 57 मिनट पर पुलिस की गाड़ी चाय की दुकान पर आ गई. गाड़ी से उतरकर हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार ने बिना किसी से बात किए बाइकों पर लठ बरसाना शुरु कर दिया. वाहन मालिकों ने बाइकों को बचाने का प्रयास किया तो बाइक मालिकों के साथ भी हेड कांस्टेबल ने मारपीट करना शुरू कर दिया. इसी बीच वहां पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया. इसके बाद किसी ने उस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर दिया. उसके बाद से वह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
सोमवार देर रात को ही कस्बे के युवाओं ने थाने पहुंचकर हेड कांस्टेबल सुरेश के खिलाफ शराब के नशे में बाइकों को क्षतिग्रस्त करने व मारपीट करने की लिखित शिकायत दर्ज कराई. यह मामला कोटा ग्रामीण एसपी तक भी पहूंच गया. जिस पर ग्रामीण एसपी कावेंद्र सिंह ने एक्शन लेते हुए हेड कॉन्स्टेबल सुरेश को तत्काल ही निलंबित कर दिया. इसके साथ ही हेड कांस्टेबल को बपावर से कोटा के लिए रवाना कर दिया.
बपावर थानाधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि करीब रात के एक बजे 6 से 7 जनों ने थाने में आकर परिवाद दिया. उसमें उन लोगों ने आरोप लगाया कि हेड कांस्टेबल सुरेश सरकारी जीप से गश्त करते हुए आए. उस समय हमलोग होटल में चाय पी रहे थे. उसी समय पुलिस कर्मी ने गाड़ी से उतरकर हमारी गाड़ियों को डंडे से मारना शुरू कर दिया. जब हमने विरोध किया तो वे हमारे साथ बदतमीजी करने लगे और मारपीट भी की. ऐसे में इसकी सूचना आला अधिकारियों को दी गई. उन्होंने हेड कांस्टेबल को तत्काल ही लाइन हाजिर करने का आदेश दिया.