ETV Bharat / state

कोटा में बदमाशों का आतंक, पहले की मेस में तोड़फोड़ और फिर कर्मचारियों को धमकाया...video viral - बदमाशों के उत्पात मचाने का मामला

कोटा में बदमाशों के उत्पात मचाने का मामला सामने आया है. साथ ही सोशल मीडिया पर उत्पात का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बदमाश एक मेस में तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं.

Miscreants vandalized the mess in Kota
Miscreants vandalized the mess in Kota
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 9, 2023, 3:29 PM IST

कोटा में बदमाशों का आतंक

कोटा. कोचिंग सिटी कोटा में बदमाशों के उत्पात मचाने का मामला सामने आया है. शुक्रवार रात को बदमाशों ने एक मेस पर हमला कर दिया. हमले के दौरान बदमाश लाठी, डंडे और तलवारों से लैस थे और उन्होंने मेस में जमकर उत्पात मचाया. साथ ही वहां बैठे कर्मचारियों को भी धमकाया. बताया जा रहा है कि ये पूरा मसला शुक्रवार दोपहर के दौरान हुए एक विवाद से जुड़ा है. वहीं, इस मामले में मेस के प्रोपराइटर दिनेश गोस्वामी ने कुन्हाड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

दर्ज रिपोर्ट में बताया है कि दिनेश गोस्वामी कृष्णा मेस के नाम से लैंडमार्क सिटी में एक मेस चलाते हैं, जहां शुक्रवार रात को कुछ बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें बदमाश हंगामा मचाते व तोड़फोड़ करते नजर आए. बदमाश दो बाइकों पर सवार होकर आए थे, जिनकी संख्या करीब पांच के आसपास थी और उनके हाथों में लाठी, डंडे और तलवार थे. आरोप है कि बदमाशों ने मेस संचालक और वहां काम करने वाले कर्मचारियों पर हमले के साथ ही मौके पर जमकर तोड़फोड़ की. इसके बाद सभी वहां से फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें - कोटा में बदमाशों ने दिनदहाड़े फैलाई दहशत...वाहनों और घरों में तोड़फोड़ का वीडियो वायरल

इस वारदात के बाद से ही कोचिंग स्टूडेंट सहित स्थानीय लोग दहशत में हैं. मामले पर कुन्हाड़ी के कार्यवाहक थानाधिकारी लक्ष्मण लाल मेहरा ने बताया कि यह घटना शुक्रवार देर रात की है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मेस संचालक की ओर से अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. वहीं, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की शिनाख्त कर उनकी तलाश में जुट गई है.

कोटा में बदमाशों का आतंक

कोटा. कोचिंग सिटी कोटा में बदमाशों के उत्पात मचाने का मामला सामने आया है. शुक्रवार रात को बदमाशों ने एक मेस पर हमला कर दिया. हमले के दौरान बदमाश लाठी, डंडे और तलवारों से लैस थे और उन्होंने मेस में जमकर उत्पात मचाया. साथ ही वहां बैठे कर्मचारियों को भी धमकाया. बताया जा रहा है कि ये पूरा मसला शुक्रवार दोपहर के दौरान हुए एक विवाद से जुड़ा है. वहीं, इस मामले में मेस के प्रोपराइटर दिनेश गोस्वामी ने कुन्हाड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

दर्ज रिपोर्ट में बताया है कि दिनेश गोस्वामी कृष्णा मेस के नाम से लैंडमार्क सिटी में एक मेस चलाते हैं, जहां शुक्रवार रात को कुछ बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें बदमाश हंगामा मचाते व तोड़फोड़ करते नजर आए. बदमाश दो बाइकों पर सवार होकर आए थे, जिनकी संख्या करीब पांच के आसपास थी और उनके हाथों में लाठी, डंडे और तलवार थे. आरोप है कि बदमाशों ने मेस संचालक और वहां काम करने वाले कर्मचारियों पर हमले के साथ ही मौके पर जमकर तोड़फोड़ की. इसके बाद सभी वहां से फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें - कोटा में बदमाशों ने दिनदहाड़े फैलाई दहशत...वाहनों और घरों में तोड़फोड़ का वीडियो वायरल

इस वारदात के बाद से ही कोचिंग स्टूडेंट सहित स्थानीय लोग दहशत में हैं. मामले पर कुन्हाड़ी के कार्यवाहक थानाधिकारी लक्ष्मण लाल मेहरा ने बताया कि यह घटना शुक्रवार देर रात की है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मेस संचालक की ओर से अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. वहीं, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की शिनाख्त कर उनकी तलाश में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.