ETV Bharat / state

कोटा में भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, गुंजल और राखी बोले- बड़े नेताओं से मिला है निर्देश - भाजपा कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कोटा में शनिवार को पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल, विधायक कल्पना देवी और राजस्थान महिला कांग्रेस की अध्यक्ष राखी गौतम ने नामांकन भरा है.

Rajasthan assembly Election 2023
Rajasthan assembly Election 2023
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 4, 2023, 6:21 PM IST

Updated : Nov 4, 2023, 6:58 PM IST

कोटा में भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

कोटा. विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को कोटा में तीन नामांकन हुए. भारतीय जनता पार्टी से पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल, विधायक कल्पना देवी और प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष राखी गौतम ने नामांकन दाखिल किया है.

प्रहलाद गुंजल को सिंबल नहीं मिला है, लेकिन उन्होंने नामांकन दाखिल कर दिया. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें पार्टी से निर्देश मिले हैं. आज मेरा मुहूर्त भी था, इसलिए नामांकन दाखिल किया है. दो नामांकन दाखिल करने की बात पर उन्होंने कहा कि दोनों ही भारतीय जनता पार्टी से बने हैं. वहीं, टिकट मिलने पर देरी को लेकर गुंजल ने कहा कि मेरा ही नहीं कई सीटों पर टिकट रुके हुए हैं. एक-एक करके टिकट जारी किए जा रहे हैं. वहीं, नामांकन से पहले गुंजल ने उम्मेद स्टेडियम से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली.

पढ़ें. आरआर तिवाड़ी ने हवामहल सीट से भरा नामांकन, दावा- आलाकमान ने दिया था संदेश...महेश जोशी पर सस्पेंस बरकरार

मुझे नहीं है बगावत की जानकारी : लाडपुरा की भाजपा प्रत्याशी कल्पना देवी ने खेड़ली फाटक स्थित नेहरू गार्डन से कोटा कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली और नामांकन दाखिल किया. कलेक्ट्रेट परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत की बगावत के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे कोई जानकारी नहीं है. अगर मुझे ऐसी कोई जानकारी मिलेगी, कोई बगावत कर रहा है, तो निश्चित तौर पर उन लोगों से बातचीत की जाएगी.

टिकट के लिए होते हैं कई जरूरी कामः कोटा दक्षिण सीट से राखी गौतम ने भी कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन आज दाखिल कर दिया. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 2018 के चुनाव में उन्होंने भाजपा के गढ़ में सेंध लगाई थी, इस बार गढ़ को फतह कर लेंगी. सिंबल नहीं आने पर उन्होंने कहा कि पार्टी से उन्हें निर्देश मिला और मुहूर्त भी आज का था, इसीलिए नामांकन दाखिल किया है. टिकट में देरी के सवाल पर उन्होंने कहा कि कई जरूरी काम होते हैं, इसी के चलते अभी घोषित नहीं हुआ है.

कोटा में भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

कोटा. विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को कोटा में तीन नामांकन हुए. भारतीय जनता पार्टी से पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल, विधायक कल्पना देवी और प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष राखी गौतम ने नामांकन दाखिल किया है.

प्रहलाद गुंजल को सिंबल नहीं मिला है, लेकिन उन्होंने नामांकन दाखिल कर दिया. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें पार्टी से निर्देश मिले हैं. आज मेरा मुहूर्त भी था, इसलिए नामांकन दाखिल किया है. दो नामांकन दाखिल करने की बात पर उन्होंने कहा कि दोनों ही भारतीय जनता पार्टी से बने हैं. वहीं, टिकट मिलने पर देरी को लेकर गुंजल ने कहा कि मेरा ही नहीं कई सीटों पर टिकट रुके हुए हैं. एक-एक करके टिकट जारी किए जा रहे हैं. वहीं, नामांकन से पहले गुंजल ने उम्मेद स्टेडियम से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली.

पढ़ें. आरआर तिवाड़ी ने हवामहल सीट से भरा नामांकन, दावा- आलाकमान ने दिया था संदेश...महेश जोशी पर सस्पेंस बरकरार

मुझे नहीं है बगावत की जानकारी : लाडपुरा की भाजपा प्रत्याशी कल्पना देवी ने खेड़ली फाटक स्थित नेहरू गार्डन से कोटा कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली और नामांकन दाखिल किया. कलेक्ट्रेट परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत की बगावत के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे कोई जानकारी नहीं है. अगर मुझे ऐसी कोई जानकारी मिलेगी, कोई बगावत कर रहा है, तो निश्चित तौर पर उन लोगों से बातचीत की जाएगी.

टिकट के लिए होते हैं कई जरूरी कामः कोटा दक्षिण सीट से राखी गौतम ने भी कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन आज दाखिल कर दिया. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 2018 के चुनाव में उन्होंने भाजपा के गढ़ में सेंध लगाई थी, इस बार गढ़ को फतह कर लेंगी. सिंबल नहीं आने पर उन्होंने कहा कि पार्टी से उन्हें निर्देश मिला और मुहूर्त भी आज का था, इसीलिए नामांकन दाखिल किया है. टिकट में देरी के सवाल पर उन्होंने कहा कि कई जरूरी काम होते हैं, इसी के चलते अभी घोषित नहीं हुआ है.

Last Updated : Nov 4, 2023, 6:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.