ETV Bharat / state

राहुल गांधी को फिर याद आए राम, कहा- BJP और RSS ने भुला दिए 'जय सियाराम व 'हे राम' के नारे - Rajasthan hindi news

राहुल गांधी ने कहा कि BJP-RSS ने आज 'जय सियाराम' के नारे से सीता माता को अलग कर (Rahul Gandhi attack on BJP RSS) दिया है. अब जय श्रीराम के नारे लगाते हैं. साथ ही महात्मा गांधी के नारे 'हे राम' भी अब नहीं लगाते हैं. आगे उन्होंने कहा कि भगवान राम की एक सोच थी, उनके दिल में एक भावना थी. उनका जीने का तरीका था, वो सभी का सम्मान व आदर करते थे, ना कि नफरत करते थे.

Rahul Gandhi in Rajasthan
Rahul Gandhi in Rajasthan
author img

By

Published : Dec 5, 2022, 8:03 PM IST

कोटा. राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' अपने राजस्थान प्रवेश के दूसरे पड़ाव के लिए झालावाड़ के नाहरड़ी से रवाना हो गई. लेकिन इससे पहले (Bharat Jodo Yatra in Rajasthan) शाम को चंद्रभागा चौराहे पर एक नुक्कड़ सभा आयोजित हुई, जिसे राहुल गांधी ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मुख्य रूप से महंगाई, बेरोजगारी, किसान और मजदूरों का जिक्र करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर हमला किया. उनके मुद्दों में जीएसटी, नोटबंदी, कृषि कानून, पेट्रोल-डीजल व गैस के दाम शामिल रहे.

उनके भाषण का अधिकांश हिस्सा भाजपा और आरएसएस के इर्द-गिर्द ही रहा है, जिसमें उन्होंने भगवान राम के (Rahul Gandhi Remembered Ram) बहाने जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस और भाजपा ने जय सियाराम के नारे से सीता माता को अलग करने का काम किया है. यही कारण है कि अब जय श्रीराम के नारे लगाते हैं. इसके साथ ही महात्मा गांधी के नारे 'हे राम' भी अब नहीं लगाते हैं. आगे उन्होंने कहा कि भगवान राम की एक सोच थी, उनके दिल में एक भावना थी. उनका जीने का तरीका था, वो सभी का सम्मान व आदर करते थे, ना कि नफरत करते थे.

PM मोदी को पीछे हटना पड़ा : राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के किसानों की रीड की हड्डी तोड़ने के लिए तीन काले कानून लेकर आए थे. पीएम मोदी ने इन कानूनों से किसानों को फायदा होने की बात कही, लेकिन हिंदुस्तान के (Rahul Gandhi in Rajasthan) किसान सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे. आखिरकार किसानों की शक्ति व हिम्मत को देख घबराई मोदी सरकार ने काले कानूनों को वापस ले लिया. हालांकि, यह छोटा काम नहीं था, इसमें एक साल का वक्त लग गया. किसानों ने ठंड, बारिश, गर्मी और तूफान भी झेले पर वो डटे रहे.

इसे भी पढ़ें - Bharat Jodo Yatra : वसुंधरा शासन में निर्मित इस स्टेडियम में राहुल करेंगे रात्रि विश्राम, जानें तैयारियों के बारे में

मोदी सरकार ने GST लाकर बढ़ाई बेरोजगारी : जिस तरह से किसानों के साथ मोदी सरकार ने कृषि कानून लाकर अत्याचार करने की कोशिश की थी, वैसे ही छोटे दुकानदार, स्मॉल व मीडियम बिजनेस चलाने वाले लोगों के साथ नोटबंदी और जीएसटी जैसे कानून लागू करके की गई. यह गरीबों, स्माल व मीडियम बिजनेस वालों को चोट पहुंचाने का हथियार रहा. इनका लक्ष्य हिंदुस्तान के अरबपतियों को फायदा पहुंचाना है. केंद्र सरकार छोटे कारोबारियों से सारा (Rahul Gandhi attack on Modi government) बिजनेस छीनकर हिंदुस्तान के सबसे बड़े उद्योगपतियों को उसे देना चाहती है. खैर, दुख की बात तो यह है कि बड़े उद्योगपति रोजगार भी नहीं देते हैं, लेकिन छोटे बिजनेस वाले युवाओं को रोजगार मुहैया कराते हैं.

राजस्थान सरकार दे रही नौकरी : राहुल गांधी ने कहा कि आज पब्लिक सेक्टर यूनिट्स को एक-एक कर बेचा जा रहा है. बीएचईएल, रेलवे और तेल कंपनियों का भी निजीकरण हो रहा है. ऐसे में यहां भी रोजगार का रास्ता बंद होना तय है. राजस्थान सरकार जिस तरह से स्कूल, कॉलेज और अस्पतालों में सरकारी नौकरी दे रही है. उसे भाजपा शासित राज्यों और केंद्र की मोदी सरकार बंद कर रही है. ऐसे में रोजगार के सभी संसाधन बंद किए जा रहे हैं, जिसके कारण डर का माहौल बन रहा है.

आगे उन्होंने महंगाई का जिक्र करते हुए कहा कि लगातार पेट्रोल और गैस के दाम बढ़ा रहे हैं. यूपीए के समय 400 रुपए का गैस सिलेंडर था, लेकिन आज 1100 का हो गया है. पेट्रोल का भाव 60 रुपए था, जो अब बढ़कर 107 रुपये हो गया है. यह महंगाई की चोट सबसे ज्यादा माताओं व बहनों को ही लगती है.

कोटा. राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' अपने राजस्थान प्रवेश के दूसरे पड़ाव के लिए झालावाड़ के नाहरड़ी से रवाना हो गई. लेकिन इससे पहले (Bharat Jodo Yatra in Rajasthan) शाम को चंद्रभागा चौराहे पर एक नुक्कड़ सभा आयोजित हुई, जिसे राहुल गांधी ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मुख्य रूप से महंगाई, बेरोजगारी, किसान और मजदूरों का जिक्र करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर हमला किया. उनके मुद्दों में जीएसटी, नोटबंदी, कृषि कानून, पेट्रोल-डीजल व गैस के दाम शामिल रहे.

उनके भाषण का अधिकांश हिस्सा भाजपा और आरएसएस के इर्द-गिर्द ही रहा है, जिसमें उन्होंने भगवान राम के (Rahul Gandhi Remembered Ram) बहाने जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस और भाजपा ने जय सियाराम के नारे से सीता माता को अलग करने का काम किया है. यही कारण है कि अब जय श्रीराम के नारे लगाते हैं. इसके साथ ही महात्मा गांधी के नारे 'हे राम' भी अब नहीं लगाते हैं. आगे उन्होंने कहा कि भगवान राम की एक सोच थी, उनके दिल में एक भावना थी. उनका जीने का तरीका था, वो सभी का सम्मान व आदर करते थे, ना कि नफरत करते थे.

PM मोदी को पीछे हटना पड़ा : राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के किसानों की रीड की हड्डी तोड़ने के लिए तीन काले कानून लेकर आए थे. पीएम मोदी ने इन कानूनों से किसानों को फायदा होने की बात कही, लेकिन हिंदुस्तान के (Rahul Gandhi in Rajasthan) किसान सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे. आखिरकार किसानों की शक्ति व हिम्मत को देख घबराई मोदी सरकार ने काले कानूनों को वापस ले लिया. हालांकि, यह छोटा काम नहीं था, इसमें एक साल का वक्त लग गया. किसानों ने ठंड, बारिश, गर्मी और तूफान भी झेले पर वो डटे रहे.

इसे भी पढ़ें - Bharat Jodo Yatra : वसुंधरा शासन में निर्मित इस स्टेडियम में राहुल करेंगे रात्रि विश्राम, जानें तैयारियों के बारे में

मोदी सरकार ने GST लाकर बढ़ाई बेरोजगारी : जिस तरह से किसानों के साथ मोदी सरकार ने कृषि कानून लाकर अत्याचार करने की कोशिश की थी, वैसे ही छोटे दुकानदार, स्मॉल व मीडियम बिजनेस चलाने वाले लोगों के साथ नोटबंदी और जीएसटी जैसे कानून लागू करके की गई. यह गरीबों, स्माल व मीडियम बिजनेस वालों को चोट पहुंचाने का हथियार रहा. इनका लक्ष्य हिंदुस्तान के अरबपतियों को फायदा पहुंचाना है. केंद्र सरकार छोटे कारोबारियों से सारा (Rahul Gandhi attack on Modi government) बिजनेस छीनकर हिंदुस्तान के सबसे बड़े उद्योगपतियों को उसे देना चाहती है. खैर, दुख की बात तो यह है कि बड़े उद्योगपति रोजगार भी नहीं देते हैं, लेकिन छोटे बिजनेस वाले युवाओं को रोजगार मुहैया कराते हैं.

राजस्थान सरकार दे रही नौकरी : राहुल गांधी ने कहा कि आज पब्लिक सेक्टर यूनिट्स को एक-एक कर बेचा जा रहा है. बीएचईएल, रेलवे और तेल कंपनियों का भी निजीकरण हो रहा है. ऐसे में यहां भी रोजगार का रास्ता बंद होना तय है. राजस्थान सरकार जिस तरह से स्कूल, कॉलेज और अस्पतालों में सरकारी नौकरी दे रही है. उसे भाजपा शासित राज्यों और केंद्र की मोदी सरकार बंद कर रही है. ऐसे में रोजगार के सभी संसाधन बंद किए जा रहे हैं, जिसके कारण डर का माहौल बन रहा है.

आगे उन्होंने महंगाई का जिक्र करते हुए कहा कि लगातार पेट्रोल और गैस के दाम बढ़ा रहे हैं. यूपीए के समय 400 रुपए का गैस सिलेंडर था, लेकिन आज 1100 का हो गया है. पेट्रोल का भाव 60 रुपए था, जो अब बढ़कर 107 रुपये हो गया है. यह महंगाई की चोट सबसे ज्यादा माताओं व बहनों को ही लगती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.