सांगोद (कोटा). बपावर थाना क्षेत्र के चरेल गांव में पुरानी रंजिश में एक युवक की हत्या के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं (Protest in Kota) होने पर परिजनों ने शव के साथ थाने पर धरना दिया. पुलिस के आला अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर समझाइश की लेकिन परिजन और ग्रामीण थानाधिकारी को निलंबित करने की मांग पर अड़ गए. जानकारी के अनुसार चरेल गांव में शुक्रवार को पुरानी रंजिश में कुछ लोगों ने रमेश सुमन के साथ जमकर मारपीट की थी. धारदार हथियारों से वार करने पर रमेश गंभीर रूप से घायल हो गया था.
घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई. शनिवार को जैसे ही शव चरेल गांव पहुंचा परिजन और ग्रामीणों में रोष फैल गया. हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में परिजन और ग्रामीण शव को लेकर बपावर थाने पहुंच गए और धरने पर बैठ गए. सांगोद के पूर्व विधायक हीरालाल नागर भी यहां पहुंचे और परिजनों के साथ धरने पर बैठ गए. लेकिन शाम तक भी मामले का हल नहीं निकला. पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर समझाइश में जुटे रहे लेकिन परिजनों का गुस्सा शांत नहीं हुआ.