कोटा. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नया गांव में मंगलवार को एक निजी शिक्षण संस्था ने अध्ययनरत बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए स्वेटर वितरण किया. स्वेटर लेकर बच्चे उत्साहित नजर आए. इस विद्यालय में करीब 800 छात्र-छात्राओं का नामांकन है. जहां गरीब तबके के बच्चे भी स्कूल में पढ़ने आते हैं, जिनको ठिठुरती सर्दी में स्कूल में आना पड़ता था.
जिला शिक्षा निदेशक ने बताया कि ठिठुरती सर्दी से बचाव के लिए बच्चों को सामाजिक संस्था ने स्वेटर वितरण करके बच्चों को सर्दी से बचाव किया है. साथ ही शाला प्रधान ने बताया कि स्कूल भवन में बच्चों के लिए कई सामाजिक संस्थाएं कार्य करती आ रही हैं. इसी के तहत मंगलवार को एक निजी संस्था ने सर्दी से बचाव के लिए बच्चों को जो स्वेटर वितरण किए हैं.
ये पढ़ेंः राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तहत 10वीं की परीक्षा 12 March से...
वहीं स्वेटर पाकर बच्चों में उत्साह नजर आया. बच्चों ने कहा कि बिना स्वेटर के स्कूलों में आना से सर्दी बहुत लगती थी. वहीं स्वेटर पाकर सर्दी से बचाव कर सकते हैं. कई छात्राओं ने बताया कि फटे स्वेटर पहनकर आने से सर्दी लगती थी. अब नया स्वेटर मिला है, इससे सर्दी से बचा जा सकेगा.
स्वेटर वितरण करने वाले संस्थापक ने बताया कि करीब 15 से 16 स्कूलों में इस प्रकार के आयोजन कर सर्दी में बच्चों को स्वेटर वितरण का कार्यक्रम निरंतर किया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नया गांव में आकर 800 बच्चों को स्वेटर वितरण किया गया है.