कोटा. नया गांव स्थित बाल संप्रेक्षण गृह पहले भी बाल अपचारियों को लेकर सुर्खियों में रहा है. जिसके चलते बुधवार देर रात को भी आरकेपुरम थाना पुलिस ने बाल संप्रेक्षण गृह में छापामार कार्रवाई की. जिसमें सामने आया कि ये बाल अपचारी बड़े अपराधियों के संपर्क में बड़ी वारदात को अंजाम देनेवाले थे.
आरकेपुरम थाना के सीआई संदीप विश्नोई ने बताया कि पिछले कई दिनों से लगातार सूचना मिल रही थी कि बाल संप्रेक्षण गृह में बाल अपचारी मोबाइल का प्रयोग कर रहे हैं. ये संगीन मामलों में लिप्त बालक हैं, जो अंदर बैठे-बैठे मोबाइल से बाहर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस ने कई दिनों तक इन अपचारियों पर कड़ी नजर रखी, उसके बाद प्रमाणित हो गया कि ये लोग मोबाइल का उपयोग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें. राजस्थान : मंदिर के पुजारी की जिंदा जलाकर हत्या के बाद बवाल, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
जिस पर पुलिस ने समाज कल्याण विभाग व पुलिस के आला अधिकारियों से इजाजत लेकर विभाग के अधिकारियों के साथ बाल संप्रेक्षण गृह में छापा मार दिया. उन्होंने बताया कि यह बदमाश बाहर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए बाहर बड़े अपराधियो के संपर्क में थे.अब पुलिस इस मामले में अलग से केस बनाकर पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.